महिलाओं का श्रृंगार बिछिया के बिना अधूरा माना जाता है। अगर आप भी सिल्वर बिछिया पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए 200 रु वाली ये आर्टिफिशियल बिछिया पहनें।
बहुत से महिलाएं एक या दो बिछिय पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो ऑक्सीडाइस्ड बिछिया पहनें। ये बहुत शानदार लुक देती हैं। बाजार में ये 200 रुपए तक मिल जायेगी।
सिल्वर और पर्ल कॉम्बिनेशन में फ्लावर स्टाइल ये बिछिया केवल एक रिंग पहनने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है। ये पैरों को बड़ा दिखाने के साथ शोभा भी बढ़ाती है।
डेलीवियर के लिए आप इस तरह की स्टोन वाली बिछिया चुनें। आसपास बारकी वर्क के साथ बीच में बड़ा से नग लगा है। ये रोज में पहनने के लिए बहुत कंफर्टेबल है।
चिक फ्लावर पर ये स्टोन वाली बिछिया वर्किंग वुमन कैरी कर सकती हैं। ये स्टाइल और फैशन का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। चांदी में तो ये महंगी होगी हालांकि ड्यूप में 150 रुपए तक ये मिल जाएंगी।
घुंघरूं पायल के साथ इस पैर्टन की बिछिया भी महिलाओं को खूब पसंद आती है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो कई बिछिया पहनने की बजाय इस तरह की सिंगल डिजाइन वियर करें।
सेलेब फैशन पसंद हैं तो मोती वर्क पर ऐसी मॉर्डन बिछिया कैरी कर सकती हैं। बाजार में इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी। ये शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट है।