Hindi

पायल छोड़, ट्राई करें ये बिछिया डिजाइन, कीमत बस 200 रु से शुरू !

Hindi

बिछिया डिजाइन लेटेस्ट

महिलाओं का श्रृंगार बिछिया के बिना अधूरा माना जाता है। अगर आप भी सिल्वर बिछिया पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए 200 रु वाली ये आर्टिफिशियल बिछिया पहनें। 

Image credits: Facebook
Hindi

फैंसी चांदी की बिछिया

बहुत से महिलाएं एक या दो बिछिय पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो ऑक्सीडाइस्ड बिछिया पहनें। ये बहुत शानदार लुक देती हैं। बाजार में ये 200 रुपए तक मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क चांदी की बिछिया

सिल्वर और पर्ल कॉम्बिनेशन में फ्लावर स्टाइल ये बिछिया केवल एक रिंग पहनने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है। ये पैरों को बड़ा दिखाने के साथ शोभा भी बढ़ाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टॉय रिंग डिजाइन

डेलीवियर के लिए आप इस तरह की स्टोन वाली बिछिया चुनें। आसपास बारकी वर्क के साथ बीच में बड़ा से नग लगा है। ये रोज में पहनने के लिए बहुत कंफर्टेबल है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वाली चांदी की बिछिया

चिक फ्लावर पर ये स्टोन वाली बिछिया वर्किंग वुमन कैरी कर सकती हैं। ये स्टाइल और फैशन का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। चांदी में तो ये महंगी होगी हालांकि ड्यूप में 150 रुपए तक ये मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी चांदी की बिछिया

घुंघरूं पायल के साथ इस पैर्टन की बिछिया भी महिलाओं को खूब पसंद आती है। अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो कई बिछिया पहनने की बजाय इस तरह की सिंगल डिजाइन वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉ्र्डन बिछिया डिजाइन

सेलेब फैशन पसंद हैं तो मोती वर्क पर ऐसी मॉर्डन बिछिया कैरी कर सकती हैं। बाजार में इसकी कई वैरायटी मिल जाएगी। ये शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest

वेडिंग की शॉपिंग लिस्ट में है कलीरा, तो 8 डिजाइन पर दुल्हन गौर फरमाए

सिल्क-कॉटन हटाएं, सर्दी में चुनें पश्मीना ब्लाउज डिजाइंस

कृष्ण से लाडले का छाएगा जग में नाम, बेटे के लिए चुनें N से 20 नाम

काली नजर से बचा रहेगा सुहाग ! मंगलसूत्र की बजाय पहनें बिहारी ढोलना