Hindi

नवेली दुल्हनें पहनें 7 Embroidery Red Saree, सास-ननद लेंगी बलाएं

Hindi

ट्रेडिशनल लाल सिल्क साड़ी

न्यूलीवेड शान से सुर्ख लाल पारंपरिक सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसमें आप जरी वर्क, पटोला, बलुचरी, और महेश्वरी जैसी भारी और खूबसूरत पीस चुनें। ये साड़ियां बहुत खास लुक देंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड वर्क कांजीवरम साड़ी

साउथ इंडिया की कांजीवरम साड़ी अपनी भारी सिल्क और सोने-चांदी के बूटे के लिए जानी जाती है। इस तरह की गोल्ड वर्क पारंपरिक कांजीवरम, आपको ससुराल वालों की नजर में उतार देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क हैवी बनारसी साड़ी

यह भारत की सबसे फेमस और रॉयल साड़ियों में से एक है। इस बनारसी साड़ी में जरी का बारीक काम और सिल्क का फेब्रिक पर खूबसूरत डिजाइन है। जो न्यूली वेड्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

नजराना वर्क लाल साड़ी

इस तरह की नजराना वर्क में बीड्स, मिरर वर्क, सीक्विन का काम होता है। इस तरह की साड़ियां किसी भी पार्टी या फेस्टिवल में चमक बढ़ा देती हैं। आप वर्क पैटर्न अपने हिसाब से चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा वर्क लहरिया लहंगा साड़ी

सितारा वर्क लहरिया लहंगा साड़ी एक मॉडर्न ट्विस्ट है। जिसमें साड़ी को लहंगे की तरह लुक दिया जाता है। इसमें भारी कढ़ाई, जरी और बीड्स का काम आप चुन सकती हैं। इसे कलेक्शन में जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क बॉर्डर साड़ी

जरी का काम किसी भी साड़ी को भारी और आकर्षक बनाता है। जरी वर्क वाली बॉर्डर साड़ियां शादी-ब्याह और पार्टी के लिए एक शानदार ऑप्शन रहेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क बंधेज साड़ी

एंब्रॉयडरी वर्क वाली बंधेज साड़ियां की कई प्रकार की होती हैं। इसमें आपको अलग-अलग फूलकारी और भारी कढ़ाई का काम मिल जाएगा। ये राजस्थान की शान होती हैं। 

Image Credits: pinterest