Hindi

जींस के साथ दिखेंगी ज्यादा ग्लैमर, जब पहनेंगी 8 तरह के चेकर्ड Top

Hindi

चैकर्ड नॉटेड टॉप

सिंपल एंड सोबर लुक के लिए चैकर्ड नॉटेड टॉप लुक अपनाएं। ब्लू डेनिम के साथ किसी भी रंग की चेकर्ड टॉप बेहतरीन लुक देंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

थिन स्ट्रेप चेकर्ड टॉप

आप जींस के साथ स्टाइलिश लुक के लिए एक से बढ़कर एक रंगों में उपलब्ध चेकर्ड टॉप पहन सकती हैं।श्रिया पिलगांवकर का जींस टॉप लुक स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: our own
Hindi

कोट संग चेकर्ड टॉप

अगर आप पार्टी वियर के लिए चेकर्ड टॉप पहनना चाहती हैं तो क्रॉप जैकेट का भी यूज कर सकती हैं। क्रॉप टॉप और जैकेट लुक धांसू दिखेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

पेप्पलम गिंगम चेकर्ड टॉप

आपको मल्टीकलर में पेप्पलम गिंगम चेकर्ड टॉप भी आसानी से मिल जाएंगी। इन्हें जींस संग पहन आपका लुक और भी यंग लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

लूज स्लीव क्रॉप टॉप

पतली लड़कियां क्रॉप चेकर्ड टॉप को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। आप इसे ट्राउजर या फिर जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई स्लीव टॉप

नॉट के साथ आप बटरफ्लाई स्लीव टॉप लॉन्ग स्कर्ट या फिर जींस के साथ जबरदस्त लगती है। आपको 500 रु के अंदर सुंदर और टिकाऊ टॉप डिफरेंट फैब्रिक में मिलेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन की चेकर्ड टॉप

अपने लुक को क्लासी दिखाना है तो स्क्वायर नेकलाइन वाली टॉप चुनें। क्रॉप टॉप में आपको फुल स्लीव भी आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

सजनी के दीवाने होंगे सजना ! वियर करें सपना चौधरी जैसी साड़ियां

हल्की साड़ियों की बढ़ जाएगी शानो-शौकत, इस तरह बेल्ट जोड़ लगें स्टाइलिश

नवेली दुल्हनें पहनें 7 Embroidery Red Saree, सास-ननद लेंगी बलाएं

पायल छोड़, ट्राई करें ये बिछिया डिजाइन, कीमत बस 200 रु से शुरू !