Hindi

सजनी के दीवाने होंगे सजना ! वियर करें सपना चौधरी जैसी साड़ियां

Hindi

सपना चौधरी साड़ी लुक्स

सपना चौधरी जितनी अच्छी डांसर हैं उतने ही फैशनेबल उनकी साड़ियां रहती हैं। पार्टी वियर साड़ी की तलाश में हैं तो आप सपना का वॉर्डरोब कलेक्शन ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी

सपना चौधरी की एंब्रॉयडरी व्हाइट साड़ी शानदार लुक दे रही है। अगर आप लीग से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। मार्केट में 3-4 हजार रुपए में मिलती-जुलती डिजाइन मिल जायेगी।

Image credits: Facebook
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

टिशू साड़ी जितना कंफर्टेबल होती हैं उनता ही सरस लुक देती हैं। सपना चौधरी ने आउटफिट एलीगेंट रखते हुए कॉलर नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्क साड़ी डिजाइन

बारीक कढ़ाई पर सपाना चौधरी की क्रीम कलर सिल्क साड़ी शादी-पार्टी में रॉयल लुक परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने पोल्की चोकर नेकलेस और मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Facebook
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

1 हजार के अंदर सपना चौधरी सी प्रिंटेड साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर अट्रेक्टिव दिख सकती है। साड़ी लाइट हैं तो सिल्वर जूलरी कैरी करें। 

Image credits: Facebook
Hindi

कमलकारी साड़ी डिजाइन

हैंडलूम साड़ियों के आगे सबकुछ फेल हो जाता है। सपना चौदरी ने थ्रेड वर्क पर कमलकारी एंब्रॉयडरी साड़ी कैरी किया है। आप भी इस तरह की साड़ी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

आज के जमाने में 700-800 साड़ी खरीदना मुश्किल है लेकिन ऑर्गेंजा साड़ी आपको कम बजट में शाही लुक देती है। आप भी प्लेन साड़ी को हैवी सीक्वेन या शिमरी ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook

हल्की साड़ियों की बढ़ जाएगी शानो-शौकत, इस तरह बेल्ट जोड़ लगें स्टाइलिश

नवेली दुल्हनें पहनें 7 Embroidery Red Saree, सास-ननद लेंगी बलाएं

पायल छोड़, ट्राई करें ये बिछिया डिजाइन, कीमत बस 200 रु से शुरू !

वेडिंग की शॉपिंग लिस्ट में है कलीरा, तो 8 डिजाइन पर दुल्हन गौर फरमाए