Hindi

Silk Sarees संग पहनें शाही रेड ब्लाउज डिजाइंस, बढ़ जाएगी शान और मान

Hindi

कटदाना हैंडवर्क ब्लाउज

इस तरह का कटदाना हैंडवर्क ब्लाउज हर मौके के लिए बेस्ट है। शादी, पार्टी से लेकर स्पेशल ओकेजन तक आप इसे जिस भी साड़ी के हाथ पहनेंगे, उसकी शान में चार चांद लग जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

इन्फीनिटी पैटर्न गोटा ब्लाउज

आप शादी सीजन के खास मौके अपनी साड़ी के साथ ऐसा इन्फीनिटी पैटर्न ब्लाउज वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज जीरो नेक और गोटा वर्क में है आप चाहें तो वी-नेक डिजाइन भी चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेट्रो पफ स्लीव पर्ल वर्क ब्लाउज

इस तरह का रेट्रो पफ स्लीव पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन आपको रॉयल लुक देगा। आप आंख बंद करके इस तरह के ब्लाउज में पैसे इनवेस्ट कर सकती हैं। इसमें आप किसी परी से कम नहीं नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरी वर्क वीनेक ब्लाउज

न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का हैवी जरी वर्क ब्लाउज भी अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज डीप वी नेक डिजाइन में है और इसमें सितारा जरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: pinterest
Hindi

राजपुताना स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज

इस तरह के राजपुताना स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये पैटर्न खासतौर पर अपने रॉयल लुक के लिए जाने जाते हैं। इनके साथ आप चाहें तो लहंगा भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बीड वर्क हैवी ब्लाउज

इस तरह का बीड वर्क ब्लाउज भी आप अपनी सिंपल सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसकी नेकलाइन डीप कराएंगी तो आपकी जूलरी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट होगी और रॉयल लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

जिग जैक नेकलाइन जरदोजी वर्क ब्लाउज

गोल्ड जरी की जगह आप सिल्वर जरी वाला रेड ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसकी जिग जैक नेकलाइन पर जरदोजी वर्क को स्पेस दिया गया है। चाहें तो स्लीव्स ट्रांसपेरेंट रखकर न्यू लुक पाएं।

Image Credits: pinterest