इस तरह का कटदाना हैंडवर्क ब्लाउज हर मौके के लिए बेस्ट है। शादी, पार्टी से लेकर स्पेशल ओकेजन तक आप इसे जिस भी साड़ी के हाथ पहनेंगे, उसकी शान में चार चांद लग जाएंगे।
आप शादी सीजन के खास मौके अपनी साड़ी के साथ ऐसा इन्फीनिटी पैटर्न ब्लाउज वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज जीरो नेक और गोटा वर्क में है आप चाहें तो वी-नेक डिजाइन भी चुन सकती हैं।
इस तरह का रेट्रो पफ स्लीव पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन आपको रॉयल लुक देगा। आप आंख बंद करके इस तरह के ब्लाउज में पैसे इनवेस्ट कर सकती हैं। इसमें आप किसी परी से कम नहीं नजर आएंगी।
न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का हैवी जरी वर्क ब्लाउज भी अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह ब्लाउज डीप वी नेक डिजाइन में है और इसमें सितारा जरी वर्क किया हुआ है।
इस तरह के राजपुताना स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये पैटर्न खासतौर पर अपने रॉयल लुक के लिए जाने जाते हैं। इनके साथ आप चाहें तो लहंगा भी वियर कर सकती हैं।
इस तरह का बीड वर्क ब्लाउज भी आप अपनी सिंपल सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसकी नेकलाइन डीप कराएंगी तो आपकी जूलरी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट होगी और रॉयल लगेंगी।
गोल्ड जरी की जगह आप सिल्वर जरी वाला रेड ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। इसकी जिग जैक नेकलाइन पर जरदोजी वर्क को स्पेस दिया गया है। चाहें तो स्लीव्स ट्रांसपेरेंट रखकर न्यू लुक पाएं।