Hindi

बन्नो की सहेली लगेगी रेशम की डोरी जब पहनेगी रश्मि देसाई से 8 लहंगे

Hindi

प्याजी कलर का लहंगा

रश्मि देसाई की तरह आप प्याजी कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी कर सकती हैं। जिसमें बहुत ही फाइन ग्लिटर और थ्रेड वर्क किया हुआ है। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज पहने और नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन लहंगा

यंग गर्ल्स पर लाल पीले रंग की जगह पेस्टल कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे रश्मि देसाई ने बेज कलर का लहंगा कैरी किया, जिसके ऊपर बहुत सुंदर गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

फिश कट लहंगा

मैरून कलर का फिश कट स्टाइल में बना हुआ यह लहंगा आपके फिगर के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इसके साथ स्ट्रैप वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद स्कर्ट

यंग गर्ल्स पर इस तरह का न्यूड शेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज बहुत स्टनिंग लगेगा। इसके साथ हैवी वर्क की हुई स्कर्ट कैरी करके इंडो वेस्टर्न लुक पाएं।

Image credits: social media
Hindi

लैवेंडर लहंगा

लैवेंडर कलर यंग गर्ल्स पर बहुत ही खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप रश्मि देसाई की तरह ट्रांसपेरेंट स्लीव्स वाला ब्लाउज कैरी करके उसके साथ लैवेंडर कलर का स्टाइलिश लहंगा पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर स्कर्ट विद ट्यूब टॉप

शादी में इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप लहरिया पैटर्न की इस तरह की मल्टी कलर स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ स्टाइलिश लुक के लिए ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट

क्रीम बेस में रेड फ्लावर बनी फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट भी आप शादी की किसी फंक्शन में पहन सकती हैं और इसके साथ कंट्रास्ट में रेड कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनकर एकदम ग्लैमरस लुक पाएं।

Image credits: social media

चुभती-जलती गर्मी से मिलेगी राहत, पहनें ज्योति राय सी 8 हल्की साड़ी

अक्षय तृतीया पर लगेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा, पहने तो 10 येलो साड़ी

1 से 40 लाख तक की साड़ी, यूं पहनकर महफिलों में जाती हैं Nita Ambani

साड़ी में लगेंगी सिंपल नारी, जब पहनेंगी Ramayan की सीता सरीखे 8 Saree