राधिका संग रास रचाते नटखट कान्हा, जन्माष्टमी में चुनें 7 Mehndi Design
Hindi

राधिका संग रास रचाते नटखट कान्हा, जन्माष्टमी में चुनें 7 Mehndi Design

राधिका-कान्हा की मेहंदी
Hindi

राधिका-कान्हा की मेहंदी

जन्माष्टमी के दिन हाथों को आप खासतौर पर कान्हा और राधिका वाली मेहंदी लगाकर सजा सकते हैं। एक-दूसरे के साथ झूला झूलते या फिर रास रचाते कान्हा-राधिका की मेहंदी मन मोह लेगी।

Image credits: pinterest
दोनों हाथों में सजाएं राधा-कान्हा की मेहंदी
Hindi

दोनों हाथों में सजाएं राधा-कान्हा की मेहंदी

आप दोनों हाथों में राधा-कान्हा की अलग-अलग मेहंदी भी लगवा सकती हैं। एक हाथ में मेहंदी का डिजाइन उभर कर सामने आएगा। चाहे तो बैक हैंड के लिए भी यही तरीका अपनाएं। 

Image credits: pinterest
यशोदा संग कान्हा की मेहंदी
Hindi

यशोदा संग कान्हा की मेहंदी

आप सिर्फ राधा नहीं कृष्णा संग मां यशोदा की मेहंदी भी हाथों में सजा सकती हैं। ऐसी मेहंदी में आधे हाथ भरकर मेहंदी लगाएं। आपके हाथ बहुत अच्छे लगेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

झूला झूलते कान्हा

आप जन्माष्टमी के खास मौके पर कान्हा के बालरूप की मेहंदी लगाकर भी त्योहार एंजॉय कर सकती हैं। मेहंदी के आस-पास हल्की बेल खूब जंचेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

जन्माष्टी में मोर वाली मेहंदी

अगर आपको कठिन मेहंदी लगानी नहीं आती है तो आप फ्रंट हैंड में मोर वाली मेहंदी बना सकती हैं। ऐसी मेहंदी बेहद आसान होती है। कृष्णा या हैप्पी जन्माष्टमी लिखवाकर डिजाइन को पूरा करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कान्हा की बांसुरी

कान्हा की बांसुरी जन्माष्टमी में बैक हैंड में बनवाई जा सकती है। ऐसी मेहंदी में हाथों को हल्का भरा जाता है। आप चाहे तो फ्रंट हैंड में भरी हुई मेहंदी डिजाइन चुनें।

Image credits: pinterest

Janmashtami: बदन पर सोने सी आएगी चमक, जन्माष्टमी पर पहनें 9 येलो साड़ी

कलीग्स करेंगे तारीफ, Office Party में पहनें Mahira Sharma सी 8 ड्रेस

बन्नो की सहेली मारेगी रेशम सी शाइन, जब पहनेगी 8 बनारसी Suit Set Design

हैंगर से नहीं लटकेंगे Blouse, पतली गर्ल्स चुनें Amy Jackson से Designs