Hindi

कलीग्स करेंगे तारीफ, Office Party में पहनें Mahira Sharma सी 8 ड्रेस

Hindi

ऑफिस पार्टी वेस्टर्न ड्रेस

ऑफिस पार्टी में सबसे अलग और फैबुलस हर लड़की दिखना चाहती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही ख्याल करती हैं तो माहिरा शर्मा का वेस्टर्न ड्रेस कलेक्शन जरूर ट्र्राई करें। 

Image credits: insta-mahirasharma
Hindi

बॉडी हैगिंग ड्रेस

पार्टी में ज्यादा रिवीलिंग लुक नहीं चाहिए लेकिन फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो माहिरा शर्मा सी बॉडी हैगिंग ड्रेस चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी ड्रेस 2K तक खरीद सकती हैं।

Image credits: insta-mahirasharma
Hindi

ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

इन  दिनों फ्लोरल प्रिंट वर्क काफी चलन में है। बोल्ड लुक के लिए माहिरा शर्मा की इस ड्रेस से इंस्प्रिेशन लें। आप आउटफिट को कर्ल बन और सिल्वर लॉन्ग इयररिंग्स संग वियर करें।

Image credits: insta-mahirasharma
Hindi

ट्रांसपेरेंट सीक्वेन गाउन

माहिरा शर्मा बैकलेस ट्रांसपेरेंट सीक्वेन गाउन में कहर ढा रही है। अगर पार्टी में कुछ हैवी पहनना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। साथ में नो जूलरी लुक प्यारा लगेगा।

Image credits: insta-mahirasharma
Hindi

नेटेड शॉर्ट ड्रेस

नेट पैर्टन पर माहिरा शर्मा की शॉर्ट सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है। आप कॉटन ड्रेस से इसे रिक्रिएट करें। अमेजन,मीशा समेत कई साइट्स पर इसे मिलती-जुलती ड्रेस मिल जायेगी। 

Image credits: insta-mahirasharma
Hindi

पेसिंल स्कर्ट विद टॉप

अगर स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं तो माहिरा शर्मा सी पेस्टिल स्कर्ट विद टॉप को चुनें। आप इसे स्टाइलिश नेट संग टीमअप करें। साथ में व्हाइट बूट्स पहनें। 

Image credits: insta-mahirasharma
Hindi

थाई स्लिट गाउन

पार्टी में ग्लैम लुक के लिए थाई स्लिट गाउन से बेस्ट कुछ नहीं है। इस तरह के गाउन आसानी से मिल जाएंगे। माहिरा शर्मा ने वेलवेट पैर्टन पर इसे स्टाइल किया है। 

Image credits: insta-mahirasharma
Hindi

थाई स्लिट स्कर्ट विद ब्लाउज

वहीं माहिरा शर्मा का ऑल ब्लैक लुक भी सेसी है। उन्होंने थाई स्लिट स्कर्ट मैचिंग नेटेड ब्लाउज के साथ स्टाइल की है। डिफऱेंट लुक के लिए उन्होंने बड़ी से बेल्ट लगाई है।

Image credits: insta-mahirasharma

बन्नो की सहेली मारेगी रेशम सी शाइन, जब पहनेगी 8 बनारसी Suit Set Design

हैंगर से नहीं लटकेंगे Blouse, पतली गर्ल्स चुनें Amy Jackson से Designs

लाखों या करोड़ों खर्च कर नहीं, ऐसे Skin की देखभाल करती हैं Isha Ambani

अदाओं पर होंगे फिदा, गणेश चुतर्थी पर Try करें श्रेया घोषाल से आउटफिट