Hindi

लाखों या करोड़ों खर्च कर नहीं, ऐसे Skin की देखभाल करती हैं Isha Ambani

Hindi

ईशा अंबानी का स्किन केयर फॉर्मुला

भाई अनंत अंबानी की शादी में ईशा अंबानी के चमकते चेहरे ने सबका ध्यान खींचा। ईशा अंबानी स्किन केयर के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट पर लाखों का खर्चा न कर घरेलू उपाय अपनाती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी का घरेलू नुस्खा

ईशा अंबानी की ग्लोइंग स्किन किसी फेशवॉस या फिर सोप के कारण नहीं बल्कि घर में तैयार किए गए खास फेस पैक के कारण है।

Image credits: Instagram
Hindi

गेहूं के आटे का फेस पैक लगाती हैं ईशा

आपने बेसन का फेस पैक जरूर सुना होगा लेकिन ईशा अंबानी गेंहू के आटे का फेस पैक बनाकर चेहरा साफ करती हैं। आटे में एलोवेरा, शहद, नींबू और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्किन ग्लो के लिए घर का हेल्दी खाना

ईशा अंबानी की हेल्दी स्किन का राज घर का खाना है।ईशा को चुकंदर का जूस, त्वचा की नमी के लिए पर्याप्त पानी पीना पसंद है।

Image credits: Instagram /manishmalhotra05
Hindi

कार्बी बार्बी हैं ईशा

भले ही ईशा घर का खाना पसंद करती हो लेकिन उन्हें कार्ब डाइट पसंद है। ईशा कार्ब को कम मात्रा में लेती हैं। लो शुगर डाइट ग्लिकेशन कम कर एक्ने को आने से रोकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बालों को लेकर हैं कॉन्फिडेंट

ईशा अंबानी भले ही अपनी स्किन की देखभाल के लिए कुछ खास न करती हो लेकिन खुद के बालों को लेकर कॉन्फिडेंट रहती हैं। ईशा के बाल स्ट्रेट नहीं बल्कि घुंघराले हैं।

Image credits: instagram

अदाओं पर होंगे फिदा, गणेश चुतर्थी पर Try करें श्रेया घोषाल से आउटफिट

बनारस के रंग में है रंगना, तो जानें बनारसी साड़ी का इतिहास

वेकेशन पर दिखेंगी सबसे कूल, वियर करें Kriti Sanon सी 8 ड्रेस

ऑफिस में स्टाइल करें ये कॉटन साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस