लाखों या करोड़ों खर्च कर नहीं, ऐसे Skin की देखभाल करती हैं Isha Ambani
Other Lifestyle Aug 25 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी का स्किन केयर फॉर्मुला
भाई अनंत अंबानी की शादी में ईशा अंबानी के चमकते चेहरे ने सबका ध्यान खींचा। ईशा अंबानी स्किन केयर के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट पर लाखों का खर्चा न कर घरेलू उपाय अपनाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा अंबानी का घरेलू नुस्खा
ईशा अंबानी की ग्लोइंग स्किन किसी फेशवॉस या फिर सोप के कारण नहीं बल्कि घर में तैयार किए गए खास फेस पैक के कारण है।
Image credits: Instagram
Hindi
गेहूं के आटे का फेस पैक लगाती हैं ईशा
आपने बेसन का फेस पैक जरूर सुना होगा लेकिन ईशा अंबानी गेंहू के आटे का फेस पैक बनाकर चेहरा साफ करती हैं। आटे में एलोवेरा, शहद, नींबू और हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्किन ग्लो के लिए घर का हेल्दी खाना
ईशा अंबानी की हेल्दी स्किन का राज घर का खाना है।ईशा को चुकंदर का जूस, त्वचा की नमी के लिए पर्याप्त पानी पीना पसंद है।
Image credits: Instagram /manishmalhotra05
Hindi
कार्बी बार्बी हैं ईशा
भले ही ईशा घर का खाना पसंद करती हो लेकिन उन्हें कार्ब डाइट पसंद है। ईशा कार्ब को कम मात्रा में लेती हैं। लो शुगर डाइट ग्लिकेशन कम कर एक्ने को आने से रोकता है।
Image credits: instagram
Hindi
बालों को लेकर हैं कॉन्फिडेंट
ईशा अंबानी भले ही अपनी स्किन की देखभाल के लिए कुछ खास न करती हो लेकिन खुद के बालों को लेकर कॉन्फिडेंट रहती हैं। ईशा के बाल स्ट्रेट नहीं बल्कि घुंघराले हैं।