Hindi

अदाओं पर होंगे फिदा, गणेश चुतर्थी पर Try करें श्रेया घोषाल से आउटफिट

Hindi

गणेश चतुर्थी आउटफिट्स 2024

गणेश चतुर्थी का इंतजार बेसब्री से रहता है। इस साल बप्पा का आगमन 7 सितंबर को होगा। ऐसे में अगर अभी तक आपने ड्रेस डिसाइड नहीं की है श्रेया घोषाल का इंडो वेस्टर्न कलेक्शन चुनें।

Image credits: insta- shreyaghoshal
Hindi

काफ्तान ड्रेस

गणेश चतुर्थी पर श्रेया घोषाल के काप्तान गाउन से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। अगर आपका वेट ज्यादा है तो चर्बी छिपाने के लिए ये बेस्ट है। जहा कैप स्लीव के साथ बॉटम में प्लीट दी गई हैं। 

Image credits: insta- shreyaghoshal
Hindi

ड्रिप स्कर्ट विद ब्लाउज

श्रेया घोषाल की रेड ड्रिप स्कर्ट संग व्हाइट एंब्रॉयडरी ब्लाउज और मैचिंग श्रग सी ड्रेस बाजार में आराम से मिल जाएगी। ये दिन ट्रेंड में है। आप इसे गणेश चतुर्थी पर वियर करें। 

Image credits: insta- shreyaghoshal
Hindi

इंडो वेस्टर्न प्लाजो सेट

क्रॉप टॉप विद प्लाजो में श्रेया घोषाल की खूबसूरती देखते बन रही हैं। सिंगर ने ब्लैक शॉर्ट जैकेट संग लुक पूरा किया है। आप भी ऐसा आउटफिट 1-2 में रिक्रिएट कर अप्सरा लगेंगी।

Image credits: insta- shreyaghoshal
Hindi

अफगानी गाउन विद श्रग

मल्टीकलर में श्रेया घोषाल का वन शोल्डर अफगानी गाउन भी प्यारा लग रहा है। उन्होंने मैचिंह श्रग और बेल्ट संग लुक कंप्लीट किया। वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो ये लुक रिक्रिएट महफिल लूट लें।

Image credits: insta- shreyaghoshal
Hindi

ऑर्गेंजा श्रग ड्रेस

मल्टीकलर ब्लाउज और ऑर्गेंज स्कर्ट में श्रेया घोषाल का क्या ही कहना। एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाने के लिए ये लुक बेस्ट है। सिंगर ने वाइब्रेट मेकअप और मैचिंग श्रग कैरी किया है।

Image credits: insta- shreyaghoshal
Hindi

ड्रिप साड़ी

श्रेया घोषाल की ब्लैक ड्रिप साड़ी फेस्टिव सीजन में चार चांद लगा देगी। ये इन दिनों ज्यादातर गर्ल्स की पसंद बनी हुई है। आप भी इसे रिक्रिट कर अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: insta- shreyaghoshal

बनारस के रंग में है रंगना, तो जानें बनारसी साड़ी का इतिहास

वेकेशन पर दिखेंगी सबसे कूल, वियर करें Kriti Sanon सी 8 ड्रेस

ऑफिस में स्टाइल करें ये कॉटन साड़ी, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

जूते-चप्पल खोना क्या वाकई शुभ? जान लें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं