Hindi

जूते-चप्पल खोना क्या वाकई शुभ? जान लें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं

Hindi

अलग-अलग धारणाएं

जूते-चप्पल खोने को लेकर कई संस्कृतियों और परंपराओं में अलग-अलग धारणाएं हैं। हिंदू धर्म और समाज में इसे कई बार शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। 

Image credits: freepik
Hindi

बड़े संकट से बचाव

कुछ मान्यताओं के अनुसार, ये अनचाही या बुरी घटना से बचाव का संकेत होता है। जिस नुकसान का डर था, वह जूते-चप्पल खोने के रूप में हो गया, और इससे बड़े संकट से बचाव हो गया।

Image credits: freepik@Racool_studio
Hindi

नई शुरुआत का प्रतीक

जूते-चप्पल खोने को लेकर कई लोग मानते हैं कि ये एक नई शुरुआत का प्रतीक होता है। इससे पुरानी बाधाओं और समस्याओं से छुटकारा मिलता है और नए अवसर आते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मिलेगी अच्छी खबर

कुछ परंपराओं में जूते-चप्पल खोने को इस बात का संकेत माना जाता है कि आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर या खुशी मिलने वाली है।

Image credits: instagram
Hindi

नए अवसरों की शुरुआत

ऐसा कहा जाता है कि पुराने जूते-चप्पल आपके पुराने जीवन का प्रतीक हैं और उनके खो जाने से आपके जीवन में नए अवसरों की शुरुआत होती है।

Image credits: freepik
Hindi

यात्रा पर पड़ेगा जाना

एक मान्यता ये भी कहती है कि जूते-चप्पल खोने से आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। साथ ही आपकी ये यात्रा भी मंगलमय रहेगी।

Image credits: freepik@mrsiraphol

झारखंड का शिमला देखा क्या? खूबसूरती में हिमाचल और कश्मीर को कर रहा फेल

हल्दी-मेहंदी फंक्शन पर 500 में बनेगी बात, चुनें ऐसी 7 शॉर्ट कुर्तियां

हैवी नेकलेस की नहीं पड़ेगी जरूरत, पहन कर देखें स्टेटमेंट Sheeshpatti

बप्पा के फेवरेट 7 Plant & Flower, Ganesh Chaturthi से पहले घर लाएं