हैवी नेकलेस की नहीं पड़ेगी जरूरत, पहन कर देखें Statement Sheeshpatti
Other Lifestyle Aug 24 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram
Hindi
पर्पल सूट के साथ शीशपट्टी लुक
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने पर्पल बनारसी जैकर्ड कुर्ता के साथ खूबसूरत शीशपट्टी वियर की है। एक्ट्रेस का सूट के साथ ये खूबसूरत लुक देखने लायक है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेटमेंट शीशपट्टी में झुमका
रोजी मेकअप के साथ सान्या ने स्टेटमेंट हैडबैंड पहना है। हैडबैंड में झुमके उनके लुक को दोगुना इनहेंस कर रहे हैं। आप भी सूट या साड़ी के साथ स्टाइलिश शीशपट्टी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन शीशपट्टी
आप एंब्रॉडरी सूट या फिर साड़ी के साथ कुंदन शीशपट्टी भी चुन सकती हैं। बिना ईयरिंग्स के भी आपका लुक खास बन जाएगा। 2 से 3 हजार में ऐसे सेट आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल शीशपट्टी
आप अपने आउटफिट से मैच करती हुई शीशपट्टी ऑनलाइन खरीद सकती हैं। अगर सूट में पर्ल वर्क है तो हैडबैंड के लिए मोतियों की लटकन चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी ईयरिंग्स और शीशपट्टी
मेहंदी के फंक्शन के लिए आप परिणिती चोपड़ा जैसी हैवी ईयररिंग्स और शीशपट्टी लुक कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें नेकलेस वियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल डिजाइन शीशपट्टी
सूट या फिर साड़ी में स्टेटमेंट शीश पट्टी पहननी है तो फ्लोरल डिजाइन चुनें। इसमें पीछे की ओर चेन लगी होती है जिसे आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है।