Hindi

हैवी नेकलेस की नहीं पड़ेगी जरूरत, पहन कर देखें Statement Sheeshpatti

Hindi

पर्पल सूट के साथ शीशपट्टी लुक

एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने पर्पल बनारसी जैकर्ड कुर्ता के साथ खूबसूरत शीशपट्टी वियर की है। एक्ट्रेस का सूट के साथ ये खूबसूरत लुक देखने लायक है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टेटमेंट शीशपट्टी में झुमका

रोजी मेकअप के साथ सान्या ने स्टेटमेंट हैडबैंड पहना है। हैडबैंड में झुमके उनके लुक को दोगुना इनहेंस कर रहे हैं। आप भी सूट या साड़ी के साथ स्टाइलिश शीशपट्टी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन शीशपट्टी

आप एंब्रॉडरी सूट या फिर साड़ी के साथ कुंदन शीशपट्टी भी चुन सकती हैं। बिना ईयरिंग्स के भी आपका लुक खास बन जाएगा। 2 से 3 हजार में ऐसे सेट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल शीशपट्टी

आप अपने आउटफिट से मैच करती हुई शीशपट्टी ऑनलाइन खरीद सकती हैं। अगर सूट में पर्ल वर्क है तो हैडबैंड के लिए मोतियों की लटकन चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी ईयरिंग्स और शीशपट्टी

मेहंदी के फंक्शन के लिए आप परिणिती चोपड़ा जैसी हैवी ईयररिंग्स और शीशपट्टी लुक कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें नेकलेस वियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन शीशपट्टी

सूट या फिर साड़ी में स्टेटमेंट शीश पट्टी पहननी है तो फ्लोरल डिजाइन चुनें। इसमें पीछे की ओर चेन लगी होती है जिसे आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest

बप्पा के फेवरेट 7 Plant & Flower, Ganesh Chaturthi से पहले घर लाएं

शॉर्ट हेयर ब्रैड से लहराते बाल तक, चुनें Celebs से 8 Trendy Hairstyle

8 Suits Designs छुपा देंगे Chubby Arms, बदल देंगे कंफर्ट का मौसम!

ऑफिस जाएंगी बहार बनकर, पहनें श्वेता तिवारी सी 8 फ्लोरल सूट