शॉर्ट हेयर ब्रैड से लहराते बाल तक, चुनें Celebs से 8 Trendy Hairstyle
Other Lifestyle Aug 24 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
अपलिफ्ट हेयर बन
फ्लोरल ड्रेस में रवीना टंडन ने अपलिफ्ट हेयर बन हेयरस्टाइल चुना है। ऐसे हेयरस्टाइल आपकी लंबी गर्दन को एक्सप्लोर करते हैं। अगर गर्दन छोटी है तो आप अपलिफ्ट हेयर बन ट्राई करें।
Image credits: our own
Hindi
सेंटर पार्टेड हेयरबन स्टाइल
खुशी कपूर ने एक इवेंट के दौरान सेंटर पार्टेड हेयरबन स्टाइल क्रिएट किया। प्रिंटेड स्कर्ट और गोल्डन जैकेट के साथ खुशी कपूर का क्लासी लुक बेहतरन हेयरस्टाइल के साथ रीक्रिएट करें।
Image credits: our own
Hindi
वेवी ओपन हेयर स्टाइल
दिशा पाटनी अपने घुंधराले बालों को एक्सप्लोर करने से नहीं चूंकती हैं। आप बालों में सीरम लगाकर दिशा पाटनी जैसे वेवी हेयर लुक पा सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
शॉर्ट हेयर ब्रैड
मौनी राय ने छोटे बालों के साथ बेहतरीन एक्सपेरिमेंट किया है। शॉर्ट हेयर ब्रैड मौनी की ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ कमाल लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
सूट के साथ पोनीटेल
प्रिंटेड सूट के साथ विद्या बालन ने सिंगल पोनीटेल की है। आपके बाल घुंघराले हो या फिर स्ट्रेट, पोनीटेल लुक खूब फबता है।
Image credits: our own
Hindi
ओपन स्ट्रेट हेयर
अगर आपके हेयर स्ट्रेट हैं तो शॉर्ट ड्रेस के साथ आप ओपन स्ट्रेट हेयर लुक अपना सकती हैं। कृति सेनन का ये लुक देखने लायक है।
Image credits: our own
Hindi
लेजर कट हेयरस्टाइल
लेजर कट हेयर को आप किसी भी लुक साथ ओपन रख सकते हैं। आप चाहे तो हाफ पोनीटेल भी बना सकती हैं।