Hindi

शॉर्ट हेयर ब्रैड से लहराते बाल तक, चुनें Celebs से 8 Trendy Hairstyle

Hindi

अपलिफ्ट हेयर बन

फ्लोरल ड्रेस में रवीना टंडन ने अपलिफ्ट हेयर बन हेयरस्टाइल चुना है। ऐसे हेयरस्टाइल आपकी लंबी गर्दन को एक्सप्लोर करते हैं। अगर गर्दन छोटी है तो आप अपलिफ्ट हेयर बन ट्राई करें।

Image credits: our own
Hindi

सेंटर पार्टेड हेयरबन स्टाइल

खुशी कपूर ने एक इवेंट के दौरान सेंटर पार्टेड हेयरबन स्टाइल क्रिएट किया। प्रिंटेड स्कर्ट और गोल्डन जैकेट के साथ खुशी कपूर का क्लासी लुक बेहतरन हेयरस्टाइल के साथ रीक्रिएट करें। 

Image credits: our own
Hindi

वेवी ओपन हेयर स्टाइल

दिशा पाटनी अपने घुंधराले बालों को एक्सप्लोर करने से नहीं चूंकती हैं। आप बालों में सीरम लगाकर दिशा पाटनी जैसे वेवी हेयर लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

शॉर्ट हेयर ब्रैड

मौनी राय ने छोटे बालों के साथ बेहतरीन एक्सपेरिमेंट किया है। शॉर्ट हेयर ब्रैड मौनी की ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ कमाल लग रही है। 

Image credits: our own
Hindi

सूट के साथ पोनीटेल

प्रिंटेड सूट के साथ विद्या बालन ने सिंगल पोनीटेल की है। आपके बाल घुंघराले हो या फिर स्ट्रेट, पोनीटेल लुक खूब फबता है। 

Image credits: our own
Hindi

ओपन स्ट्रेट हेयर

अगर आपके हेयर स्ट्रेट हैं तो शॉर्ट ड्रेस के साथ आप ओपन स्ट्रेट हेयर लुक अपना सकती हैं। कृति सेनन का ये लुक देखने लायक है।

Image credits: our own
Hindi

लेजर कट हेयरस्टाइल

लेजर कट हेयर को आप किसी भी लुक साथ ओपन रख सकते हैं। आप चाहे तो हाफ पोनीटेल भी बना सकती हैं। 

Image credits: our own

8 Suits Designs छुपा देंगे Chubby Arms, बदल देंगे कंफर्ट का मौसम!

ऑफिस जाएंगी बहार बनकर, पहनें श्वेता तिवारी सी 8 फ्लोरल सूट

Cocktail Party की बनेंगी जान, चुनें Amy Jackson से 8 STYLISH Earrings

सुराही सी लंबी दिखेगी छोटी गर्दन, अब सिलवाएं 7 Front Neckline Blouse