Hindi

ऑफिस जाएंगी बहार बनकर, पहनें श्वेता तिवारी सी 8 फ्लोरल सूट

Hindi

फैशन आइकॉन है श्वेता तिवारी

दो बच्चों की मम्मी श्वेता तिवारी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। 43 की उम्र में भी उनके ड्रेसिंग सेंस का जवाब नहीं है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सूट में लगती हैं कमाल श्वेता तिवारी

श्वेता एथनिक ड्रेस में बेहद हसीन लगती हैं। येलो कलर के इस सूट में वो काफी यंग लग रही हैं। इस तरह के सूट को ऑफिस गोइंग गर्ल रिक्रिएट कर सकती हैं। सूट पर धागे का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा

श्वेता तिवारी ने कॉर्टन का शरारा सूट पहना है। जिस पर फ्लावर और लीफ के खूबसूरत प्रिंट दिए गए हैं।ऑफिस में किसी खास ओकेजन पर आप इस तरह के सूट को पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू फ्लोरल प्रिंट सिल्क सूट

ऑफिस में अगर बहार बनकर जाना है तो श्वेता के इस सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ब्लू कलर के सूट पर फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड दुपट्टा लिया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

व्हाइट कलर के सूट पर चिकनारी वर्क किया गया है। धागे से फ्लावर बनाए गये हैं। इस तरह का सूट आपको स्टाइल के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन फ्लावर प्रिंट सूट

वैसे तो इस सूट पर फ्लावर प्रिंट के साथ-साथ मिरर का काम किया गया है। इस तरह के सूट को आप ऑफिस की पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। 2 हजार के नीचे ये सूट मिल जाएगी। 

Image credits: shweta tiwari Instagram
Hindi

रेड सूट विद प्रिटेंड दुपट्टा

श्वेता तिवारी रेड कलर के सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। प्लेन सूट के साथ श्वेता ने फ्लावर प्रिटेंड दुपट्टा लिया है। उनके इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू थ्रेड वर्क ड्रेस

ऑफिस गोइंग गर्ल श्वेता के इस ड्रेस को भी कॉपी कर सकती हैं। व्हाइट ड्रेस पर श्वेता ने जैकेट जोड़ा है और उस पर ब्लू कलर के धागे से बेहतरीन डिजाइन बनाए गए हैं जो उभरकर दिखर रहे हैं।

Image credits: Instagram

Cocktail Party की बनेंगी जान, चुनें Amy Jackson से 8 STYLISH Earrings

सुराही सी लंबी दिखेगी छोटी गर्दन, अब सिलवाएं 7 Front Neckline Blouse

मानसून में किचन में फैल जाती है बदबू, इन 6 तरीकों से महकाएं रसोई

500 की साड़ी को मिलेगा डिजाइनर लुक, पहने के साथ फॉलो करें ये टिप्स