Hindi

500 की साड़ी को मिलेगा डिजाइनर लुक, पहने के साथ फॉलो करें ये टिप्स

Hindi

शिफॉन की साड़ी के साथ पर्ल ज्वेलरी

अगर आप शिफॉन की कम कीमत में साड़ी खरीदती है तो उसे स्टाइलिश लुक देने के दो बातों का ख्याल रखें, ब्लाउज और ज्वेलरी। आप स्लीवलेस ब्लाउज जोड़े और पर्ल सेट पहनें। 

Image credits: pinterest.com
Hindi

कॉटन साड़ी

कम कीमत में अगर आप कॉटन साड़ी लेती हैं तो फिर उसे स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी की जगह ब्लाउज को कॉलर वाला या फिर स्लीवलेस बनाएं। ऑक्सीडाइज झुमका और गॉगल से लुक पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी ब्लाउज प्लेन साड़ी पर

प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप ब्लाउज पर काम करें। एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क के डीप नेक ब्लाउज कैरी करें। यह साड़ी को कंप्लीमेंट करेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी के साथ जैकेट जोड़े

प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए आप कुछ इस तरह से जैकेट जोड़ सकती हैं। सीक्वेंस वर्क से सजे लॉन्ग जैकेट साड़ी के साथ स्टाइल करके साड़ी को डिजाइनर बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क की साड़ी के साथ एमरॉल्ड ज्वेलरी

अगर आप सिल्क की साड़ी चुनती हैं तो इसे स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी पर फोकस करें। ग्रीन स्टोन से सजे ज्वेलरी को कैरी करें। सिंपल सिल्क साड़ी भी डिजाइनर लगेगी। 

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही कम कीमत में मिलती है। अब इसे हैवी लुक देने के लिए आप साड़ी के साथ स्ट्रैप्स सीक्वेंस या मिरर वर्क ब्लाउज कैरी करें। बड़ी सी ईयरिंग्स जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी के साथ बनारसी ब्लाउज

कॉटन सिल्क साड़ी 500 के रेंज से शुरू हो जाती है। आप इस तरह के साड़ी के साथ बनारसी ब्लाउज जोड़कर एक अलग लुक दे सकती हैं। मेकअप मिनिमल रखें। 

Image credits: Instagram

जन्माष्टमी पर पहनें 9 मल्टीकलर लहंगा, गोपियों के बीच लगेंगी राधा

कंफर्ट संग स्टाइलिंग से है प्यार, तो 9 Blouse Designs बनवा लो यार

Bulky Breast चर्बी भी लगेगी कर्वी, चुनें Ayesha Takia से 8 Suit Sets

6 चंदेरी सिल्क Suit Designs, ये कुर्ता सेट आप भी करें ट्राई