Hindi

Bulky Breast चर्बी भी लगेगी कर्वी, चुनें Ayesha Takia से 8 Suit Sets

Hindi

एंब्रायडरी स्ट्रैट पैंट सूट

अगर आपको सिंपल लेकिन एंब्रायडरी डिजाइन वाले सूट सेट को स्टाइल करना है, तो इसके लिए आप ऐसा पाकिस्तानी कुर्ता पैंट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। एंब्रायडरी से फिगर भी बल्की नहीं लगेगा। 

Image credits: social media
Hindi

डार्क शेड लॉन्ग लेंथ चूड़ीदार

इस तरह के चूड़ीदार सेट पहनने के बाद हमेशा अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें फिगर भी कर्वी नजर आएगा। क्योंकि डार्क शेड लॉन्ग लेंथ हमेशा चबीनेस को छुपाने का काम करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेंज सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

प्रिंटेड शेड में कई बेंज सूट मिल जाएंगे। हाइट लंबी और फिगर पतला दिखाने के लिए आप लॉन्ग लेंथ में ही सूट चुनें। साथ में अगर आप कंट्रास्ट दुपट्टा लेंगी तो बल्की फिगर से फोकस हट जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव स्ट्रेट कुर्ता सेट

अगर आपको लुक में कुछ अपग्रेड करना है, तो आप स्ट्रेट कुर्ता सेट को स्टाइल करें। इस तरह के सूट सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको लुक क्लासी और एलीगेंट लगेगा। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी जरी ब्रॉड वर्क सूट

पार्टी में पहनने के लिए ये हैवी जरी ब्रॉड वर्क सूट बेस्ट ऑप्शन है। इसमें लुक भी अच्छा लगता है और जरी वर्क से फिगर का कर्वी इलूजन भी क्रिएट होता है।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी थ्रेड वर्क सूट सेट

आप थ्रेड वर्क अपने हिसाब से ले सकती हैं साथ में पैंट प्लेन रखें। यह कॉन्ट्रास्ट पहनने के बाद और भी सुंदर दिखाई देगा। इस तरह के सेट आपको मार्केट में 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक हैवी लेस वर्क सूट

लेस वर्क वाला इस तरह का ब्लैक हैवी स्टाइल सूट सेट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए हर कोई इसे स्टाइल करना पसंद करता है। ऐसे सूट आप ऑफिस फेस्टिव सीजन में भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image Credits: social media