अगर आपको सिंपल लेकिन एंब्रायडरी डिजाइन वाले सूट सेट को स्टाइल करना है, तो इसके लिए आप ऐसा पाकिस्तानी कुर्ता पैंट सेट को स्टाइल कर सकती हैं। एंब्रायडरी से फिगर भी बल्की नहीं लगेगा।
इस तरह के चूड़ीदार सेट पहनने के बाद हमेशा अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें फिगर भी कर्वी नजर आएगा। क्योंकि डार्क शेड लॉन्ग लेंथ हमेशा चबीनेस को छुपाने का काम करते हैं।
प्रिंटेड शेड में कई बेंज सूट मिल जाएंगे। हाइट लंबी और फिगर पतला दिखाने के लिए आप लॉन्ग लेंथ में ही सूट चुनें। साथ में अगर आप कंट्रास्ट दुपट्टा लेंगी तो बल्की फिगर से फोकस हट जाएगा।
अगर आपको लुक में कुछ अपग्रेड करना है, तो आप स्ट्रेट कुर्ता सेट को स्टाइल करें। इस तरह के सूट सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको लुक क्लासी और एलीगेंट लगेगा।
पार्टी में पहनने के लिए ये हैवी जरी ब्रॉड वर्क सूट बेस्ट ऑप्शन है। इसमें लुक भी अच्छा लगता है और जरी वर्क से फिगर का कर्वी इलूजन भी क्रिएट होता है।
आप थ्रेड वर्क अपने हिसाब से ले सकती हैं साथ में पैंट प्लेन रखें। यह कॉन्ट्रास्ट पहनने के बाद और भी सुंदर दिखाई देगा। इस तरह के सेट आपको मार्केट में 2,000 रुपये में मिल जाएंगे।
लेस वर्क वाला इस तरह का ब्लैक हैवी स्टाइल सूट सेट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए हर कोई इसे स्टाइल करना पसंद करता है। ऐसे सूट आप ऑफिस फेस्टिव सीजन में भी स्टाइल कर सकती हैं।