Hindi

खूब डिमांड में ऐसे लहंगे,जन्माष्टमी पर दिखेंगी बिल्कुल 'राधिका' जैसी

Hindi

जन्माष्टमी 2024 पर पहनें डिजाइनर लहंगे

जन्माष्टमी 2024 इस साल 26 अगस्त को है। मंदिर-घरों में तैयारियां पूरी हैं। ऐसे में अगर अभी तक आपने आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो बॉलीवुड सेलेब्स का लहंगाक कलेक्शन चेक करें।

Image credits: instagram
Hindi

थ्री डी मल्टीकलर लहंगा

जन्माष्टमीपर शनाया कपूर का थ्री डी मल्टीकलर लहंगा प्यारा लगेगा। सिल्वर एंब्रॉयडरी पर तैयार लहंगे पर मल्टीकलर थ्री फ्लावर वर्क है। एक्ट्रेस ने प्लीजिंग नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लहंगा

अगर बजट कम है तो करिश्मा कपूर सा प्रिंटेड लहंगा चुने। ऑनलाइन 2 हजार की रेजं में इसके अच्छे डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप टाइनोट, ब्रालेट या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन लहंगा विद हैवी ब्लाउज

डिफरेंट लुर चाहिए तो कटरीना कैफ जैसा प्लेन घेरदार लहंगे को प्रिंटेड जैकेट ब्लाउज के साथ वियर करें। ये फ्यूजन क्रिएट कर रहा है,वहीं इसके साथ जूलरी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

3डी फ्लावर वर्क लहंगा

कस्टममेड ऑफ व्हाइट लहंगे में ईशा अंबानी की खूबसूरती देखते बन रही है। आप भी ऐसा लहंगा राउंड नेक ब्लाउज और ट्रेडिशनल जूलरी संग चुनें। लहंगा हैवी इसलिए मेकअप लाइट रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्रेड एंब्रॉयडरी लहंगा

जन्माष्टमी के मौक पर थ्रेड एंब्रॉयडरी लहंगा भी प्यारा लगेगा। आप इसे स्क्वायर या यू नेक डिजाइन में स्टाइल करें। साथ में मैचिंग दुपट्टा चार चांद लगायेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी लहंगा

काफी वक्त से चिनककारी सूट से ज्यादा लहंगा डिमांड में है। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो आलिया भट्ट सा लहंगा चुनें। बाजार में ऐसा मिल जायेगा लेकिन इसकी कीमत थोड़ी से ज्यादा होगी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

सी ग्रीन फ्लोरल प्रिंट लहंगे में अनन्या ब्यूटी क्वीन लग रही है। जन्माष्टमी फंक्शन में सबसे अलग दिखना है तो इसे ऑप्शन बनाएं। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप ब्लाउज और मैचिंग जूलरी पहनी हैं। 

Image credits: instagram

अदिति राव हैदरी की 10 शानदार साड़ी, हर Saree की खासियत अपनी

नेपाल की सुंदरता पर हार बैठेंगे दिल,घूम आये ये 8 प्लेस

संस्कारी बन सड़क पर उतरीं Uorfi, Blouse का डिजाइन तो दिखा तौबा-तौबा!

कर्वी फिगर के लिए बेस्ट सामंथा के 8 साड़ी लुक,फेस्टिवल में करें ट्राई