फैशन आइकन उर्फी जावेद एकबार फिर अपने स्टाइलिश आउटफिट की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। इसबार हसीना ने अपनी एथनिक ड्रेस से आग लगा दी है।
Image credits: Uorfi Javed/instagram
Hindi
हद से ज्यादा डीप नेक ब्लाउज
धोती स्कर्ट और ब्लाउज को-आर्डो सेट पहनकर उर्फी जावेद किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। इसके साथ उन्होंने हद से ज्यादा डीप नेक ब्लाउज पहना था। जिसे वो पूरे टाइम संभालती दिखीं।
Image credits: Uorfi Javed/instagram
Hindi
पर्ल और स्टोन से जड़ा ब्लाउज
बैक कीहोल पैटर्न वाला ये ब्लाउज पूरा ही मोतियों और स्टोन से जड़ा हुआ था। उर्फी जावेद इस बोल्ड ब्लाउज के साथ क्रीम कलर की धोती पहनी थी जिसपर बड़े-बड़े मोतियों की लड़ी और नग जड़े थे।
Image credits: Uorfi Javed/instagram
Hindi
ब्लाउज में जड़े पन्ने और माणिक
उर्फी का आउटफिट मोतियों, पन्ने, माणिक और क्रिस्टल से बना है। जो कि सबकी निगाहें अपनी ओर खींचता दिखा।साथ में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के जूलरी कमाल लग रही थी।
Image credits: Uorfi Javed/instagram
Hindi
हैंड एंब्रायडरी वर्क
वाकई ये चामोइस साटन सारोंग स्कर्ट और मैचिंग आइवरी पावर शोल्डर ब्लाउज कोम्बो कमाल था। इसपर हाथ से कढ़ाई की गई है। संग में इंट्रीकेट एंब्रायडर्ड बेल्ट रॉयल लुक पूरा कर रहा है।
Image credits: Uorfi Javed/instagram
Hindi
टाइट बन और न्यूड मेकअप
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक हैवी नेकलेस हैवी इयरिंग्स टाइट हेयर बन और न्यूड मेकअप किया था। वाकई उर्फी का ये लुक परफेक्ट पार्टी वाइट दे रहा था।