पत्रलेखा के साड़ी लुक्स जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट,जरूर करें ट्राई
Hindi

पत्रलेखा के साड़ी लुक्स जन्माष्टमी के लिए परफेक्ट,जरूर करें ट्राई

जन्माष्टमी साड़ी कलेक्शन 2024
Hindi

जन्माष्टमी साड़ी कलेक्शन 2024

26 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां आखिरी चरण में हैं। अगर अभी तक फंक्शन के लिए साड़ी डिसाइड नहीं की है तो पत्रलेखा का वार्डरोब कलेक्शन देख सकती हैं। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

जन्माष्टमी पर आप पत्रलेखा सी गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। साड़ी में सैरोकसी वर्क किया हुआ है। एक्ट्रेस ने लुक मिनिमल रखते हुए व्हाइट क्वाटर स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
ब्लैक बनारसी साड़ी
Hindi

ब्लैक बनारसी साड़ी

पत्रलेखा का ये लुक कुछ ज्यादा यूनिक है। उन्होंने ब्लैक-सिल्वर बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से वियर किया है। आप इसे ट्यूब ब्लाउज के साथ स्टाइल करें साथ में चोकर नेकलेस पहनें। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी

वहीं सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो पत्रलेखा जैसी प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप इसे पोल्की नेकलेस या फिर चांदबालियाों के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

न्यूली मैरिड पत्रलेखा सी रेड बनारसी साड़ी वियर कर खूबसूरत लगेंगी। बाजार में मिलती-जुलती साड़ी 2-3 हजार में मिल जाएगी। आप इसे प्लेन रेड ब्लाउज के साथ टीमअप करें। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

रफल साड़ी

गोल्डन बॉर्डर प्लेन पिंक रफल साड़ी डिसेंट लुक के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने हैवी ब्लाउज संग इसे चुना है। आप गोल्डन ब्लाउज से टीमअप कर इसे रिक्रिएट भी कर सकती हैं। 

Image credits: Patralekhaa/instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

प्रिंटेड पैर्टन पर शिमरी साड़ी पार्टी लुक के लिए चुनें। जहां पल्लू पर शिमरी और हैंड वर्क प्लावर बने हैं। आप इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर अप्सरा लगेंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

हैवी साड़ी की तलाश है तो पत्रलेखा सी थ्रेड वर्क सिल्क साड़ी चुनें। एक्ट्रेस रॉयल लुक देते हुए फुल स्लीव ब्लाउज और महारानी हार कैरी किया है। आप भी इसे रिक्रिएट कर प्यारी लगेंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। पत्रलेखा जैसी मिलती-जुलती साड़ी बाजार में 1-2 हजार में मिल जाएगी। इसे वी नेक या फिर राउंड नेक ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram/Patralekhaa

Janmashtami Mehndi Designs: 8 मनमोहक मेहंदी डिज़ाइन

पतिदेव कहेंगे 'रूप तेरा मस्ताना',कैरी करें वाणी कपूर से 8 साड़ी-ब्लाउज

Newly Mom को दिखना है स्टाइलिश, तो चुनें गौहर खान सी 8 ड्रेस

लालटेन लेकर ढूंढेंगे फिर भी नहीं मिलेंगे Neeru Bajwa से 7 Suit Designs