पतिदेव कहेंगे 'रूप तेरा मस्ताना',कैरी करें वाणी कपूर से 8 साड़ी-ब्लाउज
Hindi

पतिदेव कहेंगे 'रूप तेरा मस्ताना',कैरी करें वाणी कपूर से 8 साड़ी-ब्लाउज

वाणी कपूर बर्थडे
Hindi

वाणी कपूर बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस 23 अगस्त तो  36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। फैंस उनकी सादगी के साथ फैशन सेंस के दीवाने हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का ब्लाउज कलेक्शन लेकर आये हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor
सिंपल स्लीवलेस ब्जाउज
Hindi

सिंपल स्लीवलेस ब्जाउज

पार्ट लुक हो या फिर फेस्टिवल सीजन सिंपल ब्लाउज आउटफिट को सेसी बनाते हैं। आप भी वाणी कपूर सी ऑफ व्हाइट चिकनकारी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज संग चुनें। वहीं गले को डीप रख सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन साड़ी पर वाणी कपूर ने स्लीवकट पैर्टन पर वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। ऐसे आउटफिट सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। आप  फेस्टिवल या फिर ऑफिस पार्टी में इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

डीप नेक पहनना पसंद करती हैं तो साड़ी-लहंगा संग प्लीजिंग नेक ब्लाउज सिलवाएं। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

मल्टी स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

वहीं प्लेन बैक ब्लाउज से बोर हो गई हैं तो वाणी कपूर सा मल्टी स्ट्रिप बैक ब्लाउज डिजाइन चुनें। आप प्लेन साड़ी को हैवी लुक के लिए इसे चुन सकती हैं। साथ में हैवी इयररिंग्स पहनें।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी विद हैवी ब्लाउज

अफॉर्डेबल बजट में स्टाइलिश लुक चाहिए तो वाणी कपूर से ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। उन्होंने इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना है। आप गोल्डन ब्लाउज संग इसे टीमअप करें। 

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

गोल्डन सिल्क साड़ी में वाणी कपूर डिसेंट लग रही है। ज्यादा तामझाम नहीं पसंद हैं तो इस तरह की प्लेन साड़ी आप वन स्ट्रिप ब्लाउज या ब्रालेट के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

हैवी वर्क साड़ी-ब्लाउज

वेडिंग पार्टी में रॉयल लुक के लिए वाणी कपूर सी हैवी वर्क साड़ी चुनें। उन्होंने इसे ट्राइगंल शेप ब्लाउज के साथ टीमअप किया है। साड़ी भारी है तो नो जूलरी लुक अटायर कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: insta- vaanikapoor
Hindi

टिशू साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज

शाइनी प्रिंटेड टिशू सा़ड़ी में वाणी कपूर कमाल लग रही हैं। उन्होंने इसे स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज के साथ चुना। आप भी ग्रेसफुल दिखने के लिए इस साड़ी-ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।

Image credits: insta- vaanikapoor

Newly Mom को दिखना है स्टाइलिश, तो चुनें गौहर खान सी 8 ड्रेस

लालटेन लेकर ढूंढेंगे फिर भी नहीं मिलेंगे Neeru Bajwa से 7 Suit Designs

उम्र से पहले ही नजर आने लगा बुढ़ापा!तो सफेद बालों को इस तरह करें काला

चमक से जगमगा जाएगा घर, जन्माष्टमी में ऐसे साफ करें पीतल के लड्डू गोपाल