लालटेन लेकर ढूंढेंगे फिर भी नहीं मिलेंगे Neeru Bajwa से 7 Suit Designs
Hindi

लालटेन लेकर ढूंढेंगे फिर भी नहीं मिलेंगे Neeru Bajwa से 7 Suit Designs

स्टोन वर्क पटियाला सूट
Hindi

स्टोन वर्क पटियाला सूट

नीरू बाजवा का ये महरून कलर का पटियाला सूट में एकदम पंजाबी कुड़ी वाइब दे रहा है। आप उनका ये लुक फेस्टिवल के मौके पर जरूर ट्राई करें।

Image credits: Instagram
मल्टीकलर कुर्ता पैंट सूट
Hindi

मल्टीकलर कुर्ता पैंट सूट

मल्टीकलर कुर्ते के साथ येलो कलर के पैंट सूट में नीरू बहुत ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। शादी फंक्शन में आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
जरी वर्क अनारकली सूट
Hindi

जरी वर्क अनारकली सूट

एक्ट्रेस पर्पल कलर के जरी वर्क अनारकली सूट में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। उनका ये लुक वेडिंग के लिए बेस्ट है। आप इसे कजरी पूजा में भी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर अनारकली सूट

आजकल अनारकली सूट में काफी वैराइटी आ रही हैं। ऐसे में आप चाहें तो ऐसा मल्टी कलर अनारकली सूट भी अपने लिए चुन सकती हैं। ये हर मौके पर फ्रेश लुक देगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ीदार स्ट्रैट कट सूट

आजकल चूड़ीदार स्ट्रैट कट सूट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप एक्ट्रेस का ये लुक भी कॉपी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो चिकन वर्क सूट

नीरू बाजवा के इस येलो चिकन वर्क सूट को आप इस समर सीजन स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको प्रिटी लुक देगा। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी नायरा कट सूट

फ्लोरलेंथ में आप इस तरह का एंब्रायडरी नायरा कट सूट चुन सकती हैं। इसमें आप स्टोन, पर्ल या अलग-अलग तरह की एंब्रायडरी पैटर्न देख सकती हैं।

Image credits: Instagram

उम्र से पहले ही नजर आने लगा बुढ़ापा!तो सफेद बालों को इस तरह करें काला

चमक से जगमगा जाएगा घर, जन्माष्टमी में ऐसे साफ करें पीतल के लड्डू गोपाल

ईशा देओल सा दिखेगा‌ ठाट, लहंगे पर पहनें तो ऐसे-ऐसे कमाल ब्लाउज

जन्माष्टमी पर हीरे जैसी मिलेगी चमक,कॉपी करें तमन्ना भाटिया से 8 लहंगे