Hindi

चमक से जगमगा जाएगा घर, जन्माष्टमी में ऐसे साफ करें पीतल के लड्डू गोपाल

Hindi

26 अगस्त को है जन्माष्टमी

26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया जाएगा। आप लड्डू गोपाल को साफ करने के लिए घर की चीजों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पीतल की सफाई के लिए नींबू

आप पीतल के लड्डू गोपाल को साफ करने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू को आधा काट लें और फिर हल्का नमक लगाकर मूर्ती को रगड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

खट्टे दही और नींबू का इस्तेमाल

आप लड्डू गोपाल को साफ करने के लिए खट्टे दही में नींबू, चुटकी भर हल्दी, बेसन का घोल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मूर्ति का कालापन दूर हो जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

अमचूर से करें लड्डू गोपल साफ

अगर आपके पास नींबू, दही नहीं है तो आप अमचूर यानी कैरी के पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। पाउडर का घोल बनाकर भगवान को किसी कपड़े की मदद से साफ करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

विनेगर से पीतल में आ जाएगी चमक

अगर आपके पास विनेगर यानी कि सिरका है तो भी पीतल की मूर्ति को आसानी से चमका सकते हैं। दो चम्मच विनेगर को कपड़े या हाथों की मदद से मूर्ति साफ करें।

Image credits: pinterest
Hindi

इमली के पल्प का करें इस्तेमाल

इमली को 15 मिनट तक पानी में भिगो दें। अब पल्प को मूर्ति में लगाएं और हल्के हाथों से कुछ देर तक साफ करें। स्क्रब करने के बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। 

Image Credits: pinterest