हरतालिका तीज में जबरदस्त होगा Look, चुनें Madhuri Dixit से 8 Blouse
Other Lifestyle Aug 22 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:instagram/ Madhuri Dixit
Hindi
ब्लैक जरी वर्क डिजाइन ब्लाउज
आजकल प्लेन या प्रिंटेड साड़ी के साथ ब्लैक जरी वर्क ब्लाउज खूब फैशन में हैं। आप अगर प्लेन या प्रिंटेड साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ बोट नेक वाले ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज
माधुरी दीक्षित ने शिमरी नेट साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। ब्लाउज में वी नेकलाइन इसे खूबसूरत बना रही है। साथ में हैवी नेकलेस लुक में चार चांद लगा रहा ह।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क वी नेक ब्लाउज
जरा हटकर लुक चाहिए तो आप मिरर वर्क वाले ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। माधुरी दीक्षित के ब्लाउज में नेकलाइन के चारों ओर मिरर लगे हैं जो वाकई गॉर्जियस लुक दे रहे हैं।
Image credits: insta
Hindi
बोटनेक चिकनकारी ब्लाउज
हरितालिका तीज में अगर आप चिकनकारी साड़ी पहन रही हैं तों सिंपल ब्लाउज के बजाय माधुरी की तरह बोटनेक चिकनकारी ब्लाउज पहनें। आप चाहे तो फुल स्लीव चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क 3/4 स्लीव ब्लाउज
सिल्क कलर की बांधनी साड़ी में माधुरी ने 3/4 स्लीव ब्लाउज जरी वर्क वाला ब्लाउज पहना है। तीज के खास मौके पर ये लुक बहुत जंचेगा।
Image credits: insta
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ माधुरी का स्वीटहार्ट नेक ब्लैक सीक्वेन ब्लाउज उन्हें फैशनेबल डीवा बना रहा है। आप ऐसे लहंगे के साथ कलरफुल ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: Our own
Hindi
लटकन वाले डिजाइनर ब्लाउज
साड़ी के लुक को इनहेंस कराने के लिए आप कलरफुल मोतियों की लटकन लगवाएं। साथ ही बैक डिजाइन में डीप यू या फिर हाफ सर्कल डिजाइन चुनें।