Hindi

मोहल्ले के लड़के डालेंगे डोर, पहनकर निकलें डोरी डिजाइन की ये 8 कुर्ती

Hindi

बांधनी प्रिंट डोरी डिजाइन कुर्ती

आप कॉलेज या किसी फंक्शन में इस तरह की लाल रंग की बांधनी प्रिंट कुर्ती कैरी कर सकती हैं। जिसमें डीप स्लीवलेस कट देकर पीछे से जिग-जैग पैटर्न की डोरी डिजाइन दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी डिजाइन शरारा कुर्ता

ब्लू एंड व्हाइट कलर की इंडिगो प्रिंट कॉटन की कुर्ती को आप इस तरीके से बैक में जिग-जैग पैटर्न का बनवाएं और इसके नीचे शरारा कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग टेसल्स डोरी डिजाइन

किसी भी सिंपल सी अनारकली या ए लाइन कुर्ती पर आप पीछे बड़ा सा गला देकर डोरी डलवाएं और इसमें सेम फैब्रिक के ढेर सारे टेसल्स और गोटा पट्टी लेस लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट डोरी डिजाइन कुर्ती

आप इस तरीके से अंगरखा पैटर्न में डोरी डिजाइन फ्रंट लॉन्ग स्लिट कुर्ती बनवा सकती हैं। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कोल्ड शोल्डर स्लीव्स बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

साइड स्लिट कुर्ती डिजाइन

प्लेन येलो कलर की कॉटन कुर्ती को आप इस तरीके से साइड स्लिट डिजाइन का भी बनवा सकती हैं। जिसमें जिग-जैग पैटर्न की डोरी डलवा कर नीचे सिंपल से टेसल्स लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट डोरी डिजाइन कुर्ती

अगर आप प्लेन कॉटन या सिल्क कुर्ती पहनना चाहती हैं, तो फ्रंट नेकलाइन में राउंड नेक करवा कर बीच में एक डोरी पैटर्न का डिजाइन दें और नीचे टेसल्स लगवाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शोल्डर डोरी डिजाइन कुर्ती

कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर इस तरह की कॉटन की स्ट्रेट कट कुर्ती बहुत स्टाइलिश लगती है। इसमें स्लीव्स की जगह आप डोरी डलवा कर शोल्डर पर बांधने वाला पैटर्न रखें।

Image credits: Instagram

फैशन का अंदाज बदल देंगी, Andaz Apna Apna फिल्म एक्ट्रेस की ये 8 Saree

जन्माष्टमी पर यंग गर्ल्स दिखेंगी स्टाइलिश,पहनें ऐसे 8 सलवार सूट

कान्हा की राधिका सी जाएंगी चमक,चुनें Devi Chitralekha से 8 Cotton Suit

फैशन क्वीन से कम नहीं रामचरण की वाइफ,चुनें Upasana Kaminen जैसी साड़ी