आप कॉलेज या किसी फंक्शन में इस तरह की लाल रंग की बांधनी प्रिंट कुर्ती कैरी कर सकती हैं। जिसमें डीप स्लीवलेस कट देकर पीछे से जिग-जैग पैटर्न की डोरी डिजाइन दी है।
ब्लू एंड व्हाइट कलर की इंडिगो प्रिंट कॉटन की कुर्ती को आप इस तरीके से बैक में जिग-जैग पैटर्न का बनवाएं और इसके नीचे शरारा कैरी करें।
किसी भी सिंपल सी अनारकली या ए लाइन कुर्ती पर आप पीछे बड़ा सा गला देकर डोरी डलवाएं और इसमें सेम फैब्रिक के ढेर सारे टेसल्स और गोटा पट्टी लेस लगाएं।
आप इस तरीके से अंगरखा पैटर्न में डोरी डिजाइन फ्रंट लॉन्ग स्लिट कुर्ती बनवा सकती हैं। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कोल्ड शोल्डर स्लीव्स बनवाएं।
प्लेन येलो कलर की कॉटन कुर्ती को आप इस तरीके से साइड स्लिट डिजाइन का भी बनवा सकती हैं। जिसमें जिग-जैग पैटर्न की डोरी डलवा कर नीचे सिंपल से टेसल्स लगाएं।
अगर आप प्लेन कॉटन या सिल्क कुर्ती पहनना चाहती हैं, तो फ्रंट नेकलाइन में राउंड नेक करवा कर बीच में एक डोरी पैटर्न का डिजाइन दें और नीचे टेसल्स लगवाएं।
कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर इस तरह की कॉटन की स्ट्रेट कट कुर्ती बहुत स्टाइलिश लगती है। इसमें स्लीव्स की जगह आप डोरी डलवा कर शोल्डर पर बांधने वाला पैटर्न रखें।