Hindi

जन्माष्टमी पर यंग गर्ल्स दिखेंगी स्टाइलिश,पहनें ऐसे 8 सलवार सूट

Hindi

जन्माष्टमी पर पहनें लेटेस्ट सलवार सूट

कृष्ण जन्मोत्सवर 26 अगस्त को मनाया जाएगा। मंदिर-घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में अगर अभी तक आउटफिट डिसाइड नहीं है तो सेलेब्स के डिजाइनर सलवार सूट ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क सूट

मिरर वर्क ट्रेंड फिर लौट आया है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो निक्की तंबोली सा मिरर वर्क सूट जन्माष्टमी के लिए चुन सकती हैं। बाजार में 1-2 हजार में ये आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट सलवार सूट

शहनाज गिल वेलवेट सलवार सूट में कहर ढा रही है। जन्माष्टमी फंक्शन में अलग दिखना है इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। ऐसा सूट खरीदने के लिए आपको 3-4 हजार खर्च करने होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट

व्हाइट एंब्रॉयडरी पर शिवांगी जोशी का अनारकली सूट प्यारा लग रहा है। अगर सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो ये बेस्ट है। आप हैवी इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल कुर्ती पेंट सेट

आलिया भट्ट ने बलून स्टाइल शॉर्ट कुर्ती को मैचिंग पैंट के साथ कैरी किया है। महफिल में यूनिक दिखना है तो ये बेस्ट रहेगा। आप स्टिच कराने के साथ खरीद सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सलवार सूट

गोल्डन फैब्रिक पर हिना खान का टिशू सलवार सूट भी जन्माष्टमी पर प्यारा लगेगा। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट दुपट्टे संग कैरी किया है। 2K के अंदर मिल जायेगा। आप इसे पर्ल इयरिंग्स संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

बंधनी सूट

बंधनी सूट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। सिंपल सूट में स्टाइलिश दिखना है तो सोनम बाजवा सा सलवार सूट चुनें। उन्होंने मेकअप जूलरी मिनिमल ऱखते हुए हैवी इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सलवार सूट

बनारसी सलवार सूट आजकल खूब ट्रेंड में है। जन्माष्टमी पर ये सूट प्यारा लगेगा।आप पुरानी साड़ी से इसे सिलवा भी सकती हैं या फिर रेडीमेड भी ऐसे डिजाइन आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

कान्हा की राधिका सी जाएंगी चमक,चुनें Devi Chitralekha से 8 Cotton Suit

फैशन क्वीन से कम नहीं रामचरण की वाइफ,चुनें Upasana Kaminen जैसी साड़ी

Poland की इन 7 खूबसूरत जगहों को देख, जीवन को मिलेगा नया नजरिया

ब्रेस्ट को मिलेगा परफेक्ट शेप, पहनें मोनालिसा की तरह 8 ब्लाउज डिजाइन