फैशन क्वीन से कम नहीं रामचरण की वाइफ,चुनें Upasana Kaminen जैसी साड़ी
Hindi

फैशन क्वीन से कम नहीं रामचरण की वाइफ,चुनें Upasana Kaminen जैसी साड़ी

हीरोइन से कम नहीं उपासना कामिनेनी
Hindi

हीरोइन से कम नहीं उपासना कामिनेनी

एक्टर रामचरण की वाइफ उपासना कामिनेनी भले बिजनेस वर्ल्ड से ताल्लुक रखती हों लेकिन जब बात फैशन की आती है तो वह हीरोइनों को मात देती है। ऐसे में हम उनकी डिजाइन साड़िया लाये हैं। 

Image credits: upasanakaminenikonidela
कांजीवरम साड़ी
Hindi

कांजीवरम साड़ी

ब्लैक-सिल्वर फैब्रिक पर उपासना कामिनेनी की कांजीवरम साड़ी सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। आप पार्टी वियर लुक के लिए हैवी इयररिंग्स चुनें। बाजार में 2-3 में ऐसी साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
सीक्वेन साड़ी
Hindi

सीक्वेन साड़ी

सीक्वेन साड़ी बीते कुछ समय से कुच ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आप भी अफॉर्डेबल रेट में फैशनेबल लुक चाहती है तो उपासना का लुक रिक्रिएट करें। उन्होंने पोल्की नेकलेस संग इसे स्टाइल किया।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क कांजीवरम साड़ी

उपासना कांजीवरम साड़ी लवर है। हैवी वर्क पर उनकी पर्पल साड़ी शानदार लुक दे रही है। आप पार्टी या फिर फेस्टिव सीजन के लिए इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

ऑफ व्हाइट पेस्टल कलर सिल्क साड़ी में उपासना की खूबसूरती देखते बन रही है। साडी़ में लॉन्ग बड़ा से बॉर्डर दिया गया है। उन्होंने पर्ल नेकलेस और पोटली हैंडबैग संग लुक कंप्लीट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

यंग गर्ल्स उपासना की ब्राउन नेट साड़ी ऑप्शन बना सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ एलिगेंट लुक देने के लिए परफेक्ट है। उन्होंने क्वाटर स्लीव और लॉन्ग नेकलेस के साथ इसे टीमअप किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी

डबल शेड साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। पार्टी के लिए साड़ी की तलाश है तो इसे चुनें। उन्होने बड़ा से महारानी हार पहना है। साथ में हैवी इयररिंग्स लुक कंप्लीट कर रहे हैं। 

Image credits: Instagram

Poland की इन 7 खूबसूरत जगहों को देख, जीवन को मिलेगा नया नजरिया

ब्रेस्ट को मिलेगा परफेक्ट शेप, पहनें मोनालिसा की तरह 8 ब्लाउज डिजाइन

पड़ोसन की उड़ जाएंगी नीदें, हरतालिका तीज पर चुनें Devoleena सी 8 साड़ी

Happy kajari Teej 2024: कजरी तीज पर सखी सहेलियों को भेजें बधाई संदेश