Happy kajari Teej 2024: कजरी तीज पर सखी सहेलियों को भेजें बधाई संदेश
Other Lifestyle Aug 22 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
कजरी तीज 2024
मां पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों से भर दें। आपको कजरी तीज की बहुत-बहुत बधाई।
Image credits: Freepik
Hindi
हैप्पी कजरी तीज 2024
तीज का त्योहार स्त्री के प्रेम और त्याग का प्रतीक है। आइए इस त्योहार को खुशी और उल्लास के साथ मनाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
कजरी तीज की बधाई संदेश
भगवान शिव और देवी पार्वती आपको स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें और आपको बुराई से बचाएं। कजरी तीज की शुभकामनाएं!
Image credits: Freepik
Hindi
कजरी तीज शुभकामनाएं संदेश
इस तीज का जादू आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। हैप्पी तीज!
Image credits: Freepik
Hindi
कजरी तीज कोट्स इन हिंदी
तीज है आनंद और उमंगों का त्योहार, डालियों में खिले हैं फूल और वर्षा की है फुहार, आप हंसते रहें, सुखी रहे यही है मेरी मन की इच्छा, हर साल मनाते रहें आप कजरी तीज का त्योहार।
Image credits: Freepik
Hindi
कजरी तीज विशेज इन हिंदी
फूल लिखे हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सबको मुबारक यह प्यारा कजरी तीज का त्योहार।
Image credits: Freepik
Hindi
कजरी तीज व्हाट्सएप स्टेटस
कजरी तीज का त्योहार नारी के प्रेम और त्याग का प्रतीक है, आइए इस दिन खुशी और आनंद के साथ मनाएं
Image credits: Freepik
Hindi
कजरी तीज फेसबुक स्टेटस
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, मुबारक हो आपको कजरी तीज का त्योहार। तीज की शुभकामनाएं…
Image credits: Freepik
Hindi
कजरी तीज मैसेज इन हिंदी
सखियों संग झूले झूल रहे हैं, गीत गा रहे हैं, नाचे जा रहे हैं, शिव-पार्वती का आशीर्वाद मांग रहे हैं, सुख-समृद्धि की कामनाएं लगा रहे हैं।