Hindi

Happy kajari Teej 2024: कजरी तीज पर सखी सहेलियों को भेजें बधाई संदेश

Hindi

कजरी तीज 2024

मां पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद आपके जीवन को खुशियों से भर दें। आपको कजरी तीज की बहुत-बहुत बधाई।

Image credits: Freepik
Hindi

हैप्पी कजरी तीज 2024

तीज का त्योहार स्त्री के प्रेम और त्याग का प्रतीक है। आइए इस त्योहार को खुशी और उल्लास के साथ मनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

कजरी तीज की बधाई संदेश

भगवान शिव और देवी पार्वती आपको स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद दें और आपको बुराई से बचाएं। कजरी तीज की शुभकामनाएं!

Image credits: Freepik
Hindi

कजरी तीज शुभकामनाएं संदेश

इस तीज का जादू आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए। हैप्पी तीज!

Image credits: Freepik
Hindi

कजरी तीज कोट्स इन हिंदी

तीज है आनंद और उमंगों का त्योहार, डालियों में खिले हैं फूल और वर्षा की है फुहार, आप हंसते रहें, सुखी रहे यही है मेरी मन की इच्छा, हर साल मनाते रहें आप कजरी तीज का त्योहार।

Image credits: Freepik
Hindi

कजरी तीज विशेज इन हिंदी

फूल लिखे हैं बागों में, बारिश की है फुहार, दिल से आप सबको मुबारक यह प्यारा कजरी तीज का त्योहार।

Image credits: Freepik
Hindi

कजरी तीज व्हाट्सएप स्टेटस

कजरी तीज का त्योहार नारी के प्रेम और त्याग का प्रतीक है, आइए इस दिन खुशी और आनंद के साथ मनाएं

Image credits: Freepik
Hindi

कजरी तीज फेसबुक स्टेटस

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार, मुबारक हो आपको कजरी तीज का त्‍योहार। तीज की शुभकामनाएं…

Image credits: Freepik
Hindi

कजरी तीज मैसेज इन हिंदी

सखियों संग झूले झूल रहे हैं, गीत गा रहे हैं, नाचे जा रहे हैं, शिव-पार्वती का आशीर्वाद मांग रहे हैं, सुख-समृद्धि की कामनाएं लगा रहे हैं। 

Image credits: Freepik

सूट में भी देखेगा स्वैग,‌ बस बदन पर डालें पवित्रा पुनिया से 8 सूट्स

70 में भी चेहरे से टपकेगा नूर, बस इस 6 तरह के जूस का करें सेवन

मुंडों पर करें काला जादू! सहेली की कॉकटेल में पहनें 8 ब्लैक नेट साड़ी

तिरछी नजरिया से देखेंगे सैयांजी, जब पहनेंगी Vaani Kapoor से 10 Blouse