Hindi

तिरछी नजरिया से देखेंगे सैयांजी, जब पहनेंगी Vaani Kapoor से 10 Blouse

Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

इस हैवी वर्क ब्राइडल लहंगा के साथ ये डीप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बहुत कमाल लग रहा है। इस पैटर्न ने लहंगे की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

पफ स्लीव्स फुल ब्लाउज

हेवी एम्बेलिशमेंट वाला यह ब्लाउज अपने डिफरेंट नेक और शोल्डर स्टाइल की वजह से बहुत खूबसूरत दिख रहा है। ब्लाउज में कंधों और कलाई पर पफ डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

ब्रॉड स्ट्रैप्स में प्लंजिंग नेकलाइन हमेशा खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ प्रिंटेड और लेस वर्क साड़ी या लहंगा की बात ही अलग होती है, खासकर तब जब साड़ी शीयर वाली हो।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप डीप कट ब्लाउज

यह नूडल स्ट्रैप ब्लाउज, पेस्टल शेड लहंगा के लिए परफेक्ट है और हॉट दिख रहा है। इसमें डीप कट की डिटेलिंग इसे डिफरेंट और बोल्ड लुक देने में मदद कर रही है। 

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

पर्ल लटकन ब्लाउज

अगर साड़ी या लहंगा पर्ल वर्क में है और उसे मैचिंग लुक देना है, तो ब्लाउज पर लेस की जगह आप पर्ल लटकन लगवाकर इसकी खूबसूरती बढ़ सकती हैं।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

बैक कट ब्लाउज डिजाइन

यह शिमरी और सीक्विन ग्लिटर ब्लाउज बैक कट डिजाइन की वजह से बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस दिख रहा है। इसके साथ वाणी ने परफेक्ट ट्रांसपैरेंट ओपन पल्ला साड़ी वियर की है। 

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिंपल और सोबर ब्लाउज वियर करना चाहती हैं तो इस तरह का वी नेक डिजाइन चुन सकती हैं। ये हर साड़ी और लहंगा के साथ परफेक्ट मैच होता है। 

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

भले ही पेस्टल शेड्स पहनना हो लेकिन मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन के साथ आप अपने एथनिक वियर को अपस्केल कर सकती हैं। ये बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

साड़ी प्लेन हो तो कई बार उसके साथ प्लेन लेकिन स्लीवलेस ब्लाउज पहनने से जो सिम्पलिसिटी मिलती है, उसका मुकाबला किया ही नहीं जा सकता है। हालांकि यहां उन्होंने इसे डीप नेक में रखा है।

Image Credits: Vaani Kapoor/instagram