Hindi

Ganesh Chaturthi 2024 पर पहनें 9 पीली साड़ियां, बप्पा की बरसेपी कृपा!

Hindi

प्रिंटेड और बॉर्डर येलो साड़ी

इस तरह की पीली साड़ी खूबसूरत बॉर्डर और प्रिंटेड डिजाइन में है, जो महिलाओं को पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। ऐसी पीली साड़ी हमेशा ट्रेडिशनल लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन लहरिया साड़ी

सितारों से चमचमाती हुई साड़ी चुनना चाहती हैं तो आप इस तरह की सीक्विन लहरिया साड़ी को भी आजमा सकती हैं। इसमें आपको लुक निखरकर आएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड रफल्ड साड़ी

इंडो वेस्टर्न लुक में अगर किसी लड़की को छाना है तो आप इस तरह की प्रिंटेड रफल्ड साड़ी खरीदें। इसको आप क्रॉप टॉप के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन जॉर्जेट येलो साड़ी

येलो कलर में अगर आप सस्ती साड़ी लेना चाहती हैं तो आपको ऐसी प्लेन जॉर्जेट को चुनना चाहिए। इसे आप कई कलर के ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

मिरर वर्क शिफॉन साड़ी

इस तरह की मिरर वर्क शिफॉन साड़ी को आप शादियों के सीजन में हल्दी फंक्शन और पूजा पाठ के मौके के लिए चुन सकती हैं। ये पहनने में बहुत सुंदर लगेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन बॉर्डर प्लेन साड़ी

प्रिंटिग डिजाइन से बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह की सिंपल स्टोन बॉर्डर प्लेन साड़ी चुनें। इसको पहनने के बाद हर महिला को आकर्षक लुक मिलेगा। इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी

फ्लोरल और कई अलग प्रिंट में आने वाली इस तरह की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी हमेशा खूबसूरत दिखती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज वियर करके आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta-officialsurbhic
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

इस तरह की बनारसी सिल्क साड़ी की फैब्रिक क्वालिटी काफी सॉफ्ट होती है, जिसकी वजह से यह बहुत खूबसूरत दिखती है। इसे आप गोल्डन के अलावा कई कंट्रास्ट ब्लाउज रंग वियर कर सकती हैं।

Image Credits: Instagram