पेस्टल शेड में इस तरह के आर्ट वर्क कलीदार सूट खूबसूरती के लिए सबसे पहली पसंद है। इसको आप पूजा-पाठ से लेकर फेस्टिवल-पार्टी तक में वियर कर सकती हैं।
इस तरह के सूट आप घर में रखी पुरानी साड़ी की मदद लेकर भी बनवा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए आप बॉर्डर आउटलाइन पर गोल्डन गोटा लगवाएं।
जयपुर और गुजरात में सबसे ज्यादा थ्रेड वर्क डिजाइन को पसंद किया जाता है। देखने में सिंपल और पहनने में खूबसूरत लुक देने वाले सूट के साथ में आप पर्ल जूलरी वियर कर सकती हैं।
प्रिंटेड पैटर्न में ऐसी कई सूट की वैराइटी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी। आप चाहें तो कपड़ा लेकर भी ऐसा शॉर्ट कुर्ती-धोती सूट बनवा सकती हैं। ये बहुत सुंदर लगते हैं।
इस तरह के पोल्का प्रिंट प्लाजो सेट वाले सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। हैवी झुमकी पहनकर लुक में जान डालें। साथ ही इसके साथ आपा चाहें तो श्रग वियर कर सकती हैं।
रेड, येलो, पर्पल, ग्रीन, पिंक जैसे ब्राइट कलर्स को चुनकर आप इस तरह का कलीदार शरारा सूट डिजाइन बनवा सकती हैं। इनमें आप गोल्डन वर्क और लेस का इस्तेमाल कराएं।
मस्टर्ड के साथ में गोल्डन कॉम्बिनेशन पेयर करके आप इस तरह का धोती पैटर्न सूट, कजरी तीज के दिन वियर कर सकती हैं। ऐसे 3डी कलर वाले सूट पहनने में काफी स्टाइलिश लगते हैं।