Hindi

लड्डू गोपाल के जन्मदिन के लिए 7 Outfits Ideas, 3-पीस सूट लगेंगे रॉयल

Hindi

आर्ट वर्क कलीदार सूट

पेस्टल शेड में इस तरह के आर्ट वर्क कलीदार सूट खूबसूरती के लिए सबसे पहली पसंद है। इसको आप पूजा-पाठ से लेकर फेस्टिवल-पार्टी तक में वियर कर सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

इस तरह के सूट आप घर में रखी पुरानी साड़ी की मदद लेकर भी बनवा सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए आप बॉर्डर आउटलाइन पर गोल्डन गोटा लगवाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

थ्रेड वर्क आइवरी सूट

जयपुर और गुजरात में सबसे ज्यादा थ्रेड वर्क डिजाइन को पसंद किया जाता है। देखने में सिंपल और पहनने में खूबसूरत लुक देने वाले सूट के साथ में आप पर्ल जूलरी वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta-m_koirala
Hindi

शॉर्ट कुर्ती-धोती सूट

प्रिंटेड पैटर्न में ऐसी कई सूट की वैराइटी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी। आप चाहें तो कपड़ा लेकर भी ऐसा शॉर्ट कुर्ती-धोती सूट बनवा सकती हैं। ये बहुत सुंदर लगते हैं। 

Image credits: sana makbul/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट प्लाजो सेट

इस तरह के पोल्का प्रिंट प्लाजो सेट वाले सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे। हैवी झुमकी पहनकर लुक में जान डालें। साथ ही इसके साथ आपा चाहें तो श्रग वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार शरारा सूट डिजाइन

रेड, येलो, पर्पल, ग्रीन, पिंक जैसे ब्राइट कलर्स को चुनकर आप इस तरह का कलीदार शरारा सूट डिजाइन बनवा सकती हैं। इनमें आप गोल्डन वर्क और लेस का इस्तेमाल कराएं। 

Image credits: instagram
Hindi

3डी लुक रेड सूट डिजाइन

मस्टर्ड के साथ में गोल्डन कॉम्बिनेशन पेयर करके आप इस तरह का धोती पैटर्न सूट, कजरी तीज के दिन वियर कर सकती हैं। ऐसे 3डी कलर वाले सूट पहनने में काफी स्टाइलिश लगते हैं।

Image Credits: manisha koirala/instagram