रुपाली गांगुली का ये लुक काफी खास है, साथ ही साथ इनका स्टाइलिश हेयरस्टाइल भी इनके लुक में चार-चांद लगा रहा है।
अगर आप फ्लोरल एंब्रायडरी सिल्क साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो आप रेड कलर शेड में ऐसी साड़ियां सिलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि आप कोशिश करें कि साथ में न्यूड मेकअप ही चुनें।
आप इस तरह के एलिगेंट लुक के लिए गोल्डन बॉर्डर शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। फैब्रिक को ध्यान से चुनें, क्योंकि इससे आप साड़ी को ज्यादा देर तक कैरी कर सकेंगी।
ये साड़ी किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है, जिसे आप डिजाइनर ईयररिंग्स, स्टाइलिश हेयरस्टाइल से ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं। बॉर्डर स्टोन एंब्रायडरी साड़ी रात में खूब जचती हैं।
आप सिंपल साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, तो आप गोल्डन कलर की ऐसी सिंपल साड़ी वियर कर सकती हैं। गोल्डन बेस पर सफेद रंग के फ्लोवर बने हुए हैं।
पूजा-पाठ से लेकर फेस्टिवल लुक के लिए इस तर की मेहंदी कलर जॉर्जेट साड़ी परफेक्ट है। ये आपको हमेशा एवरग्रीन लुक देगी। साथ में मैचिंग ब्लाउज वियर करें।
रूपानी ने मल्टी शेड बनारसी साड़ी पहन रखी है। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी का इस्तेमाल किया गया है। जो कि इसे और भी सुंदर बना रहा है। साथ में गोल्डन जूलरी भी काफी अच्छी लग रही है।
लाइट वेट में इस तरह की प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी काफी सुंदर लगती हैं। इसके साथ आप लाइट वेट जूलरी या गोल्डन जूलरी वियर करें। ये आपको हमेशा सोबर लुक देगी।