वैसे तो नीता की हर साड़ी की कीमत एक आम महिला के बाहर की बात है। लेकिन उससे मिलते जुलते डिजाइन कम कीमत में मार्केट में हैं जिसे हम खरीद सकते हैं। जिसमें से एक है ये पिंक साड़ी।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक बनारसी साड़ी
पिंक कलर के बनारसी साड़ी में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही है। कजरी तीज पर आप इस तरह की साड़ी पहनकर पूजा कर सकती हैं। 10-20 हजार में अच्छी बनारसी साड़ी आ जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कलर की स्ट्रिप्स डिजाइन साड़ी
पिंक के दो शेड्स और गोल्डन जरी वाले इस साड़ी की कीमत वैसे तो बहुत ज्यादा है। लेकिन इससे मिलती जुलती साड़ी आपको 5 हजार के नीचे मिल जाएगी। जो कजरी तीज समेत हर फेस्टिवल पर चलेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ व्हाइट कांजीवरम साड़ी
ऑफ व्हाइट कांजीवरम साड़ी में नीता बेहद रॉयल लुक दे रही हैं। एमरॉल्ड ज्वेलरी से उन्होंने लुक को पूरा किया है। कजरी तीज पर आप कुछ इस तरह तैयार हो सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक पटोला साड़ी
पिंक कलर के पटोला साड़ी में नीता गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी भी आप किसी ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
भगवा सिल्क साड़ी
भगवा सिल्क साड़ी में नीता अंबानी के चेहरे की रौनक देखते ही बनती हैं। गोल्ड और डायमंड जड़े लेयर वाली ज्वेलरी के साथ उन्होंने साड़ी लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क साड़ी
नीता अंबानी की इस कस्टमाइज साड़ी का कोई तोड़ नही हैं। हैवी वर्क और लेस से सजे साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। यंग लेकर ओल्डर एज की महिलाओं पर यह साड़ी सुंदर लगेगी।