Hindi

45+ में आएगी 25 वाली जवानी! तन पर डालें Bhumika Chawla सी 8 रॉयल साड़ी

Hindi

कांजीवरम साड़ी डिजाइन

अगर आप ऐसी साड़ी चुनना चाहती हैं जो हमेशा एवरग्रीन रहे तो कांजीवरम साड़ी डिजाइन चुनें। बॉर्डर पर जरी वर्क वाली ऐसी साड़ी को खरीदकर आप वियर कर सकती हैं। ये बहुत रॉयल लगती हैं।

Image credits: Bhumika Chawla/instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

जरी वर्क की सिल्क साड़ी पहनने के बाद बहुत अच्छी लगती है। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 2,500 रुपये से लेकर 50000 की रेंज में मिल जाएगी। आप अपने बजट के मुताबिक इसे खरीदें।

Image credits: Bhumika Chawla/instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

आप डार्क कलर की बनारसी सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, फेस्टिवल और पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन होती है। 

Image credits: Bhumika Chawla/instagram
Hindi

पटोला वर्क साड़ी

आप इस बार पटोला वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कलर वाली साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साड़ी में आपको कॉन्ट्रास्ट में बॉर्डर का डिजाइन मिल जाएगा। 

Image credits: Bhumika Chawla/instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी

उभरे हुए कलर्स में आपको ऐसी कई बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ियों मिल जाएंगी। इसके साथ ब्लाउज भी आप सेम कलर और कॉन्ट्रास्ट में वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक और भी सुंदर दिखेगा।

Image credits: Bhumika Chawla/instagram
Hindi

मल्टी कलर शेड शिफॉन साड़ी

इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंगल कलर ब्लाउज बनवा सकती हैं। चाहें तो हैवी लुक देने के लिए इसमें गोटा लगा सकती हैं। इस तरह की मल्टी कलर शेड शिफॉन साड़ी पहनने के बाद खूब जचती हैं। 

Image credits: Bhumika Chawla/instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर प्लेन ब्लैक साड़ी

अपने आपको त्योहार पर ट्रेडिशनल टच देने के लिए आप प्लेन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ब्लैक साड़ी के साथ आपको कॉन्ट्रास्ट कलर भी मिल जाएंगे। इससे आपका लुक और भी सुंदर लगेगा। 

Image Credits: Bhumika Chawla/instagram