Hindi

Kitchen में नहीं आती धूप तो लगाएं 6 Plants, फिर 24 घंटे में देखें कमाल

Hindi

किचन में कौनसे पौधे लगाएं?

किचन में धूप न आने पर भी आप कई शानदार पौधे लगा सकते हैं। ये पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और घर में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बैंबू ट्री

इंडोर प्लांट्स में बैंबू ट्री सबसे ज्यादा फेमस है। इसे धूप की जरूरत नहीं पड़ती है और अच्छे से ग्रो होता है। सौभाग्य लाने वाला ये पौधा घर में की हवा को शुद्ध करता है।

Image credits: Getty
Hindi

एग्लोनिमा

एग्लोनिमा (Aglaonema Plant) का ऐसा पौधा है जिसे कम देखभाल की जरूरत होती है। इसके पत्ते बड़े साइज के होते हैं। इसे भी आप अपने रसोई में लगा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मनी प्लांट

इन सभी पौधों के अलावा आप घर की रसोई में मनी प्लांट भी लगा सकते हैं। मनी प्लांट को आप पानी और मिट्टी दोनों में उगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोजमेरी प्लांट

गार्डन में लगाने के साथ आप रोजमेरी प्लांट को घर के अंदर भी लगा सकते है। इनको अधिक धूप की जरूरत नहीं होती है। रसोई में लगाने से हवा शुद्ध भी होगी और पूरे घर में अच्छी खुशबू रहेगी।

Image credits: pexels
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो किसी भी कंडीशन में सर्वाइव कर सकता है। इसके औषधीय गुण कई सारे हैं साथ ही इससे हमेशा ऑक्सीजन रिलीज होती है।

Image credits: pexels
Hindi

पीस लिली

आप अपने घर में या रसोई में पीस लिली का पौधा लगा सकते हैं। अपनी शानदार सुगंध और अच्छे लुक के साथ ये किचन से लेकर पूरे घर की हवा को शुद्ध करता है।

Image credits: social media

कॉलर ब्लाउज की 10 डिजाइन है एक नंबर, ऑफिस में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

जन्माष्टमी पर छा जाएंगी आप, जब पहनकर जाएंगी ये 8 लाइटवेट लहंगे

37 की बाउंड्री पर दिखेंगी पलती, खरीदें Shraddha Arya से 7 Suit Designs

नई दुल्हनिया को ना लगे नजरिया, पहन कर तो देखें दिशा परमार सी 8 साड़ी