Hindi

कॉलर ब्लाउज की 10 डिजाइन है एक नंबर, ऑफिस में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश

Hindi

एल्बो स्लीव्स स्टैंड कॉलर ब्लाउज

ऑफिस इवेंट में आप रस्ट ग्रीन कलर की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ प्रिंटेड स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में पोटली बटन दिए हुए है और इसे एल्बो स्लीव्स में बनाया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीवलेस कॉलर ब्लाउज

जहान्वी कपूर की तरह एकदम बॉसी लुक अपनाने के लिए आप बड़े-बड़े बटन वाला कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे डीप स्लीवलेस कट दें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्राइप्स कॉलर ब्लाउज

किसी भी प्लेन साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का स्ट्राइप्स वर्क किया हुआ कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। इसे फ्रंट बटन दें और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक स्टैंड कॉलर ब्लाउज

कियारा आडवाणी की तरह आप ब्लैक कलर की सिंपल सी साड़ी के ऊपर इस तरीके का हॉल्टर नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर गोल्डन वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन प्रिंटेड स्टैंड कॉलर ब्लाउज

ऑफिस में कॉटन की साड़ियां बहुत ही कंफर्टेबल लगती है। ऐसे में आप कॉटन का ही प्रिंटेड लॉन्ग स्लीव्स स्टैंड कॉलर ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रॉप शर्ट स्टाइल ब्लाउज

साड़ी में एकदम क्लासी दिखने के लिए आप इस तरीके का क्रॉप शर्ट स्टाइल ब्लाउज बनवाएं। जिसमें शर्ट के ही बटन फ्रंट में लगवाएं, नीचे एक स्लिट डलवाएं और इसे एल्बो स्लीव्स में बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट स्टैंड कॉलर ब्लाउज

आप एनिमल प्रिंट साड़ी के साथ इस तरीके का हाई नेक स्टैंड कॉलर ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें चेस्ट के ऊपर का पोर्शन को नेट का बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेक्स शर्ट स्टाइल ब्लाउज

बनारसी या कॉटन की साड़ी पर आप किसी शादी या पार्टी में इस तरीके का सिल्क का चेक्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें राउंड शेप की कॉलर दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट जिप स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

ऑफिस में अगर आप कंफर्टेबल ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो थ्रेड वर्क किया हुआ कॉलर स्टाइल ब्लाउज पहनें। इसे हाफ स्लीव्स बनवाएं और फ्रंट में एक लॉन्ग जीप डलवाएं।

Image credits: Pinterest

जन्माष्टमी पर छा जाएंगी आप, जब पहनकर जाएंगी ये 8 लाइटवेट लहंगे

37 की बाउंड्री पर दिखेंगी पलती, खरीदें Shraddha Arya से 7 Suit Designs

नई दुल्हनिया को ना लगे नजरिया, पहन कर तो देखें दिशा परमार सी 8 साड़ी

लकड़ी जैसा दिखने वाला यह अद्भुत मसाला, टेंशन करता है छूमंतर