वाइट कलर की लेस एम्ब्रॉयडरी वाला यह कलीदार ऑर्गेंजा प्रिंटेड कुर्ता सेट शादी पार्टी के लिए परफेक्ट है, जिसका वाइट बॉर्डर वाला दुपट्टा कुर्ते की रौनक बढा रहा है।
Image credits: insta- sarya12
Hindi
क्रीम-गोल्ड कुर्ता सेट
क्रीम और गोल्डन के काॅम्बिनेशन कुर्ता सेट को श्रद्धा ने बड़े डैंगलर्स और गोल्डन पोटली बैग पेयर कर सिंपल कुर्ता सेट को भी पार्टी वियर लुक दे दिया है। ये हर मौके के लिए बेस्ट है।
Image credits: insta- sarya12
Hindi
लेस वर्क प्लेन पीच सूट
अपने फुल एम्ब्राॅयडर्ड सूट के बोर हो चुकी हैं तो स्टनिंग लुक के लिए आप इस तरह का लेस वर्क प्लेन पीच सूट आजमा सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल के साथ माॅडर्न टच देगा।
Image credits: insta- sarya12
Hindi
फिरन स्टाइल ब्लैक सूट
फेस्टिवल सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है, रक्षांधन के त्योहार के बाद भी कई मौकों पर आप यह फिरन स्टाइल ब्लैक सूट लुक ट्राई कर सकती हैं। ये आपको सिंपल और डीसेंट लुक देगा।
Image credits: insta- sarya12
Hindi
एंब्रायडरी वर्क शरारा सूट
यह फ्यूशिया पिंक शरारा कुर्ता सेट मैचिंग पैंट के साथ है। दुपट्टे पर सिल्वर लेस ने इस सिंपल कुर्ते को यूनिक लुक दे दिया है। साथ ही हैवी जूलरी कमाल लग रही है।
Image credits: insta- sarya12
Hindi
प्रिंटेड पटियाला वदिद कंट्रास्ट दुपट्टा
आइवरी कलर का श्रद्धा का यह पटियाला सूट बहुत खूबसूरत है जो किसी भी शादी पार्टी से लेकर आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए भी बेस्ट लुक है। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा शानदार है।