Hindi

37 की बाउंड्री पर दिखेंगी पलती, खरीदें Shraddha Arya से 7 Suit Designs

Hindi

कलीदार ऑर्गेंजा प्रिंटेड सूट

वाइट कलर की लेस एम्ब्रॉयडरी वाला यह कलीदार ऑर्गेंजा प्रिंटेड कुर्ता सेट शादी पार्टी के लिए परफेक्ट है, जिसका वाइट बॉर्डर वाला दुपट्टा कुर्ते की रौनक बढा रहा है।

Image credits: insta- sarya12
Hindi

क्रीम-गोल्ड कुर्ता सेट

क्रीम और गोल्डन के काॅम्बिनेशन कुर्ता सेट को श्रद्धा ने बड़े डैंगलर्स और गोल्डन पोटली बैग पेयर कर सिंपल कुर्ता सेट को भी पार्टी वियर लुक दे दिया है। ये हर मौके के लिए बेस्ट है। 

Image credits: insta- sarya12
Hindi

लेस वर्क प्लेन पीच सूट

 अपने फुल एम्ब्राॅयडर्ड सूट के बोर हो चुकी हैं तो स्टनिंग लुक के लिए आप इस तरह का लेस वर्क प्लेन पीच सूट आजमा सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल के साथ माॅडर्न टच देगा। 

Image credits: insta- sarya12
Hindi

फिरन स्टाइल ब्लैक सूट

फेस्टिवल सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है, रक्षांधन के त्योहार के बाद भी कई मौकों पर आप यह फिरन स्टाइल ब्लैक सूट लुक ट्राई कर सकती हैं। ये आपको सिंपल और डीसेंट लुक देगा। 

Image credits: insta- sarya12
Hindi

एंब्रायडरी वर्क शरारा सूट

यह फ्यूशिया पिंक शरारा कुर्ता सेट मैचिंग पैंट के साथ है। दुपट्टे पर सिल्वर लेस ने इस सिंपल कुर्ते को यूनिक लुक दे दिया है। साथ ही हैवी जूलरी कमाल लग रही है। 

Image credits: insta- sarya12
Hindi

प्रिंटेड पटियाला वदिद कंट्रास्ट दुपट्टा

आइवरी कलर का श्रद्धा का यह पटियाला सूट बहुत खूबसूरत है जो किसी भी शादी पार्टी से लेकर आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए भी बेस्ट लुक है। संग में कंट्रास्ट दुपट्टा शानदार है।

Image credits: insta- sarya12

नई दुल्हनिया को ना लगे नजरिया, पहन कर तो देखें दिशा परमार सी 8 साड़ी

लकड़ी जैसा दिखने वाला यह अद्भुत मसाला, टेंशन करता है छूमंतर

सोना ही काफी नहीं: क्या आप ले रहे हैं ये 6 तरह के आराम?

जुड़ेगा दिल का कनेक्शन , पहनें प्रज्ञा जैसवाल सी 8 एथनिक ड्रेस