सोना ही काफी नहीं: क्या आप ले रहे हैं ये 6 तरह के आराम?
Other Lifestyle Aug 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
मेंटल रेस्ट
जब हम सोते हैं, तो हमारी बॉडी तो रिलैक्स होती है, लेकिन दिमाग चलता रहता है। इसलिए आपको मेंटल रेस्ट की बहुत ज्यादा जरूरत है। आप इसके लिए मेडिटेशन कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फिजिकल रेस्ट
फिजिकल रेस्ट हमारी बॉडी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए कहते हैं कि हमेशा अच्छी नींद लेनी चाहिए। सोने से पहले आप हल्की स्ट्रेचिंग या एक्सरसाइज कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
इमोशनल रेस्ट
जी हां, इमोशनल रेस्ट भी ह्यूमन बॉडी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। अपनी इनर फीलिंग को समझें और जब शरीर साथ ना दें, तो दूसरों को ना कहना भी सीखें।
Image credits: Freepik
Hindi
सोशल रेस्ट
खुद से कनेक्ट करने के लिए सोशल रेस्ट की जरूरत भी होती है। आप कभी किसी सोलो ट्रिप पर जा सकते हैं या खुद के लिए कुछ टाइम निकाल कर वो करें जो आपको पसंद हो।
Image credits: Freepik
Hindi
स्पिरिचुअल रेस्ट
स्पिरिचुअल रेस्ट यानी कि आध्यात्मिक आराम भी बहुत ज्यादा जरूरी है। आप जिसे भी अपना आराध्य को मानते हैं उसकी आराधना करें या नेचर के साथ कनेक्ट करें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्क्रीन रेस्ट
आज के दौर में स्क्रीन रेस्ट सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है। हफ्ते-10 दिन में एक दिन ऐसा निकालें जब आप स्क्रीन से पूरी तरह से दूर हो। टीवी, मोबाइल, लैपटॉप को खुद से दूर कर दें।