Hindi

साड़ी को स्टाइलिश बनाएं सोनाली सहगल के 8 ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन के साथ

Hindi

स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज

सोनाली सहगल की तरह आप किसी प्लेन साड़ी के ऊपर इस तरीके का स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। प्लेन ब्लाउज के ऊपर आप वेस्ट चैन और हैवी नेक पीस पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट नॉट स्टाइल ब्लाउज

सोनाली सहगल का यह लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं। जिसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट क्रॉप शर्ट पहनी है और फ्रंट पर नॉट बांधा है। इसे आप किसी स्कर्ट या साड़ी पर पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी पर पहनें ब्रालेट ब्लाउज

ग्रीन कलर की कॉटन की प्लेन साड़ी के ऊपर आप कंट्रास्ट में मेहरून कलर का ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें पतली सी स्ट्रैप्स दी हुई है और इसे डीप नेक पेटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस हैवी ब्लाउज

लहंगे या साड़ी के ऊपर आप सीक्वेंस फैब्रिक में हैवी ब्रालेट ब्लाउज पहनें। इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन देकर शोल्डर पर चौड़े स्ट्रैप्स दिए हुए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

सोनाली की तरह आप कॉटन की रेड और गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी के ऊपर प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसे स्कूप नेक में डीप नेकलाइन दी गई है और स्लीवलेस पैटर्न में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज

व्हाइट और ब्लैक कलर के डिजिटल प्रिंट साड़ी के साथ आप ब्लैक कलर में पतली सी स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें। जिसमें चेस्ट के पास बीच में एक पतली सी स्ट्रैप दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट ब्लाउज डिजाइन

सोनाली की तरह अगर आपका फिगर कर्वी हैं, तो आप इस तरीके का नेट का हाई नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें सेल्फ वर्क किया हुआ है और बैक साइड से पूरा ब्लाउज ट्रांसपेरेंट है।

Image credits: Instagram

नकचढ़ी ननद भी करेगी सादगी की तारीफ, पहनें दिव्यांका त्रिपाठी सी 8 सूट

लंबी-दुबली लड़कियों पर धांसू लगेंगी कृति सेनन की ये 10 कट आउट ड्रेस

Photography day 2024: फोटोशूट के लिए बेस्ट है इंडिया की ये 8 जगह

दादी-नानी का मिलेगा आशीर्वाद, उन्हें गिफ्ट करें सुधा मूर्ति सी साड़ी