Hindi

दादी-नानी का मिलेगा आशीर्वाद, उन्हें गिफ्ट करें सुधा मूर्ति सी साड़ी

Hindi

येलो कॉटन साड़ी

दादी नानी को किसी तीज त्योहार पर अगर आप कॉटन की साड़ी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस तरीके की सेल्फ वर्क की हुई कॉटन की साड़ी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: X
Hindi

बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी

सुधा मूर्ति की तरह अपनी दादी या नानी के लिए आप इस तरह की क्रीम बेस में कॉटन की साड़ी ले सकते हैं, जिसमें पिंक कलर का बॉर्डर और पल्लू दिया हुआ है।

Image credits: X
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी

बड़ी उम्र की महिलाओं पर चंदेरी सिल्क की साड़ी भी बहुत खूबसूरत लगती हैं। जैसे सुधा मूर्ति ने ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क है।

Image credits: X
Hindi

रॉयल व्हाइट साड़ी

सुधा मूर्ति जैसे अपनी दादी या नानी को ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें गोल्डन बूटियां बनी है और इसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स गोल्डन लेस वाला ब्लाउज पहना है।

Image credits: X
Hindi

रेड सिंपल साड़ी डिजाइन

दादी नानी पर लाल रंग भी बहुत खिलता है। ऐसे में आप अपनी दादी-नानी के लिए इस तरह की रेड कलर की साड़ी ले सकते हैं, जिसमें सटल सा थ्रेड वर्क बॉर्डर और पल्लू पर किया हुआ है।

Image credits: X
Hindi

अजरक प्रिंट कॉटन साड़ी

कॉटन में अजरक प्रिंट की साड़ियां भी बहुत ही रॉयल लगती है। जैसे सुधा मूर्ति ने रेड कलर की अजरक प्रिंट साड़ी पहनी है और उसके साथ ब्लैक कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: X
Hindi

ग्रीन एंड पिंक कॉम्बिनेशन करें ट्राई

पूजा पाठ के दौरान अपनी दादी और नानी को आप ग्रीन कलर की सिल्क की साड़ी दे सकते हैं, जिसमें गुलाबी कलर का बॉर्डर है और उसके ऊपर गोल्डन जरी का काम किया गया है।

Image credits: X

शादी के बाद राखी पर चुनें लाल साड़ी-सूट, Shraddha Kapoor से लें Idea

7 Hidden Gems करें Explore, कम बजट में घूमें Jammu and Kashmir

रक्षाबंधन पर बहनें अपने छोटे-बड़े भाइयों को भेजें ये प्यारी विशेस

Cotton Suit के 10 Latest Designs, Sara Ali Khan सा करें नवाबी स्टाइल