रक्षाबंधन पर बहनें अपने छोटे-बड़े भाइयों को भेजें ये प्यारी विशेस
Other Lifestyle Aug 18 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
रक्षाबंधन 2024
मेरे प्यारे भाई को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप हमेशा मेरे लिए सुरक्षा की ढाल रहे हैं। भगवान आपको खुशियों से नवाजे।
Image credits: freepik@starline
Hindi
रक्षाबंधन विशेस इन हिंदी
राखी का यह पवित्र बंधन हमेशा हमारे रिश्ते को मजबूती दें। मेरे प्यारे भाई, आप हमेशा खुश रहें। हैप्पी रक्षाबंधन!
Image credits: freepik@Harryarts
Hindi
हैप्पी रक्षाबंधन
भाई, तुम मेरे जीवन के सबसे बड़े सुपरहीरो हो। तुम्हारी लंबी उम्र और खुशियों के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं। हैप्पी राखी!
Image credits: adobe stock
Hindi
रक्षाबंधन विशेज फॉर ब्रदर
भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को, मगर बहनों की जान होते है भाई। हैप्पी राखी मेरे प्यारे भाई।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई के लिए रक्षाबंधन की बधाई
सब से अलग है भैया मेरा, सबसे प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा।
Image credits: adobe stock
Hindi
छोटे भाई के लिए रक्षाबंधन की बधाई
रक्षाबंधन का ये त्योहार, बहन-भाई का प्यार, बंधन की मिठास, भाई की बढ़िया नजर, बहन की दुआओं में खुशियां बिखेरे, यही है रक्षाबंधन का त्योहार।
Image credits: adobe stock
Hindi
बड़े भाई के लिए रक्षाबंधन की बधाई
अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
रक्षाबंधन व्हाट्सएप स्टेटस
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
रक्षाबंधन फेसबुक स्टेटस
चावल की खुशबू और केसर का सिंगार, राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेशुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Image credits: adobe stock
Hindi
रक्षाबंधन कोट्स फॉर ब्रदर
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नही मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हजार, Happy Rakshabandhan 2024.