Hindi

Cotton Suit के 10 Latest Designs, Sara Ali Khan सा करें नवाबी स्टाइल

Hindi

प्रिंटेड कॉटन पैंट सूट

कोरल कलर के साथ आप ऐसे प्रिंटेड कॉटन पैंट सूट ले सकती है। ये डैली वियर से लेकर ऑफिस और कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

प्रिंटेड गरारा कॉटन सूट

एक्स्ट्रा लार्ज के साइज में आने वाले ऐसे प्रिंटेड गरारा कॉटन सूट को स्ट्रेट पैर्टन में चुन सकती हैं। इस सूट में आपको लाइट कलर के कई शेड मिल जाएंगे। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल कॉटन सूट

अनारकली स्टाइल में कॉटन कुर्ता सेट लेना चाहती हैं, तो इसे ट्राई कर सकती हैं। इसका डिजाइन काफी ज्यादा प्यारा है। गर्मी में आप ऐसे कॉटन सूट को पहनकर ऑफिस या कॉलेज जा सकती हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

मोनोक्रॉम लॉन्ग लेंथ सूट

मोनोक्रॉम लॉन्ग लेंथ सूट इस समय काफी ट्रेंड में है ये बात हर लड़की को पता होगी। ये डिमांड तब और ज्यादा हो जाती है जब आपको इसमें कॉटन फैब्रिक सूट के डिजाइन देखने को मिल जाए।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

लेस वर्क प्लाजो-कुर्ता

सफेद रंग के इस सूट सलवार को पहन कर आप चांद सी हसीन लगेंगी। ऐसे लेस वर्क प्लाजो-कुर्ता 100% कॉटन से बने होते हैं। इसमें आपको स्ट्रेट कुर्ता, दुपट्टा और प्लाजो मिल जाएंगे।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

पेंप्लम कुर्ती प्लाजो सेट

प्रिंटेड डिजाइन वाला पेंप्लम कुर्ती प्लाजो सेट है। इसमें आपको क्लासिक प्रिंट्स मिल जाएंगे और आप चाहें तो 3/4 स्लीव्स में भी कुर्ती बनवा सकती हैं। इसमें आपको पार्टी लुक भी मिलेगा।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

स्ट्रैट लेंथ चूड़ीदार सूट

इस Cotton Suit Design को आप पूजा पाठ के अलावा ऑफिस में भी पहन कर जा सकती हैं। ऐसे स्ट्रैट लेंथ चूड़ीदार सूट हर बॉडी टाइप पर सुंदर लगते हैं।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

बाघ प्रिंट कॉटन कुर्ती-पैंट

सिंपल लेकिन स्टनिंग पैटर्न चाहती हैं तो इस तरह का बाघ प्रिंट कॉटन कुर्ती-पैंट चुन लें। ये आपको काफी सही रेंज में ऑनलाइन मिल जाएगा। 

Image credits: Sara Ali Khan/instagram
Hindi

वाइट चिकनकारी बंदगला सूट

वाइट और आइवरी शेड हमेशा सूदिंग लगते हैं। आप इन कलर में अलग-अलग पैटर्न के कई सूट चुन सकती हैं। इससे आपको एलिगेंट लुक मिलेगा।

Image credits: Sara Ali Khan/instagram

ऑफिस में लगेंगी क्लासी+बॉसी, साड़ी पर पहनें नेहा धूपिया से 8 ब्लाउज

स्लीवलेस सलवार-सूट के 9 Latest Designs, पड़ोसन की बच्ची भी करेगी कॉपी!

राखी या जन्माष्टमी शादीशुदा बहनों पर खिलेंगे शिल्पा शेट्टी के ये 8 सूट

जुदा लगेंगी हर साड़ी अदा, कॉकटेल में चुनें Rhea Chakraborty सी 7 Saree