स्लीवलेस सलवार-सूट के 9 Latest Designs, पड़ोसन की बच्ची भी करेगी कॉपी!
Other Lifestyle Aug 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
मिरर वर्क शरारा सूट
इन दिनों मिरर वर्क शरारा सलवार-सूट काफी ट्रेंड में हैं । इस तरह के सूट में जहां आप स्टाइलिश नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क पेंप्लम गरारा
स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का जरी वर्क पेंप्लम गरारा सलवार-सूट वियर कर सकती हैं। यह सूट डीप-नेक स्टाइल और कट स्वील में हैं। ऐसे सूट में आपको थ्रेड वर्क भी मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी लॉन्ग सलवार सूट
इस तरह के बनारसी लॉन्ग सलवार सूट में आपका लुक एकदम पिक्चर परफेक्ट और पार्टी वियर लगेगा। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप फुटवियर में हील्स पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रोकेड प्लाजो सलवार सूट
अगर आप रॉयल चाहती हैं तो आप इस तरह के ब्रोकेड प्लाजो सलवार सूट को चुन सकती है। इस तरह के सूट को आप किसी खास इवेंट और ऑफिस पार्टी में भी वियर करके जा सकती हैं ।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन कलीदार अनारकली सूट
यह सूट जहां स्लीवलेस है तो वहीं कलीदार अनारकाली पैटर्न में हैं। ऐसे सूट के साथ आप हैंड प्रिंटेड डिजाइन वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। फुटवियर में आप हील्स या फिर मोजरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क शरारा सूट
इस तरह के एंब्रायडरी वर्क शरारा सूट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इस सूट को 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं। ऐसे सूट हाइट को लंबा दिखाते हैं।
Image credits: ananya pandey/insatgram
Hindi
वेलवेट पैटर्न वीनेक सूट
इस तरह के वेलवेट पैटर्न वीनेक सूट हमेशा ही परफेक्ट लुक देते हैं। इस सूट का आप बाजार से कपड़ा लेकर सिलवा सकती हैं। फैब्रिक आप 1000 से कम कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क आइवरी सूट
नूडल पैटर्न वाले मिरर वर्क आइवरी सूट हर ओजेकन के लिए ग्लैमरस लगते हैं। इसने आप कई मौकों पर वियर कर सकती हैं। साथ में पर्ल जूलरी वियर करें।