चेहरे पर लगाएं मुंह की लार, तमन्ना भाटिया का हैरानी वाला Beauty Hack!
Other Lifestyle Aug 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
ग्लोइंग स्किन का राज
फ्लॉलेस ग्लोइंग स्किन की मालकिन तमन्ना भाटिया ने कुछ वक्त पहले अपनी स्किन से जुड़ा एक ऐसा राज खोला था जिसे सुनकर सबको बहुत ज्यादा हैरानी हुई थी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्यूटी सीक्रेट रिवील
एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स रिवील किए थे। तमन्ना ने मुंह की लार से जुड़ा अजीब सा ब्यूटी हैक बताया था जो कि उनकी गोरी स्किन से जुड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
मॉर्निंग सलाइवा
तमन्ना ने ब्यूटी सीक्रेट्स रिवील करते हुए बताया था कि वो चेहरे पर मॉर्निंग सलाइवा लगाती हैं। उन्होंने इसके पीछे का पिंपल्स और उसके निशान दूर भगाने का लॉजिक भी बताया था।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंपल सुखा देता है?
तमन्ना ने बताया था कि सुबह मुंह में जो खुद का सलाइवा होता है उसमें बहुत ताकत होती है और ये पिंपल को सुखा देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
घिन वाल नुस्खा
तमन्ना ने कहा था कि ये सुनने में थोड़ा घिन वाला लग सकता है, लेकिन ये सच में काम करता है। तमन्ना के इस हैक को साइंस भी सच मानती है।
Image credits: Instagram
Hindi
रिसर्च में किया बड़ा दावा
साल 2019 में NCBI की एक स्टडी में मानव थूक/लार ओरल को लेकर दावा किया गया कि ये स्किन के घाव बंद करने और सूजन को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।