Hindi

चेहरे पर लगाएं मुंह की लार, तमन्ना भाटिया का हैरानी वाला Beauty Hack!

Hindi

ग्लोइंग स्किन का राज

फ्लॉलेस ग्लोइंग स्किन की मालकिन तमन्ना भाटिया ने कुछ वक्त पहले अपनी स्किन से जुड़ा एक ऐसा राज खोला था जिसे सुनकर सबको बहुत ज्यादा हैरानी हुई थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्यूटी सीक्रेट रिवील

एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स रिवील किए थे। तमन्ना ने मुंह की लार से जुड़ा अजीब सा ब्यूटी हैक बताया था जो कि उनकी गोरी स्किन से जुड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मॉर्निंग सलाइवा

तमन्ना ने ब्यूटी सीक्रेट्स रिवील करते हुए बताया था कि वो चेहरे पर मॉर्निंग सलाइवा लगाती हैं। उन्होंने इसके पीछे का पिंपल्स और उसके निशान दूर भगाने का लॉजिक भी बताया था।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंपल सुखा देता है?

तमन्ना ने बताया था कि सुबह मुंह में जो खुद का सलाइवा होता है उसमें बहुत ताकत होती है और ये पिंपल को सुखा देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

घिन वाल नुस्खा

तमन्ना ने कहा था कि ये सुनने में थोड़ा घिन वाला लग सकता है, लेकिन ये सच में काम करता है। तमन्ना के इस हैक को साइंस भी सच मानती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रिसर्च में किया बड़ा दावा

साल 2019 में NCBI की एक स्टडी में मानव थूक/लार ओरल को लेकर दावा किया गया कि ये स्किन के घाव बंद करने और सूजन को कम करने में मददगार साबित हो सकती है।

Image credits: Instagram

रक्षाबंधन पर बहन को दें 1K के अंदर ये खास गिफ्ट, खुशी से झूम उठेगी Sis

Tall Girls पर खूब खिलेंगे Vaani के 10 साड़ी-ब्लाउज, तुरंत कर लें कॉपी

Tall Girl लगेंगी डॉल, 35+ पहनें Sonnalli Sajnani से 8 साड़ी-सूट डिजाइन

Raksha Bandhan 2024: भाई अपनी बहनों को राखी पर भेजें प्यार भरे मैसेज