Hindi

Tall Girls पर खूब खिलेंगे Vaani के 10 साड़ी-ब्लाउज, तुरंत कर लें कॉपी

Hindi

हैवी वर्क साड़ी

हैवी वर्क की साड़ी में वाणी महारानी लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट होती है। इस तरह की साड़ी में टॉल गर्ल्स ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन रेडी टू वियर साड़ी

साटन साड़ी लंबी लड़कियों पर काफी सुंदर लगता है। इस तरह की  साड़ी लुक को और भी अधिक सॉफिस्टिकेटेड और एलिगेंट बनाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

शीर साड़ी

शीर साड़ी वाणी  के स्टाइल का हिस्सा है। इस तरह की साड़ी  लंबी हाइट वाली लड़कियों को और भी अधिक अट्रैक्टिव बनाता है।  साड़ी में एम्ब्रॉइडरी या पतला बॉर्डर इसे और भी शानदार बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल नेट साड़ी

वाणी कपूर पेस्टल शेड की नेट की साड़ी में कमाल की हसीन लग रही हैं। पेस्टल शेड्स लंबे शरीर पर बहुत अच्छे लगते हैं क्योंकि ये हाइट को बैलेस करता है और एक सॉफ्ट लुक देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

ब्लैक कलर के शिमरी के साड़ी के साथ की-होल नेकलाइन ब्लाउज कंप्लीमेंट कर रहा है। इस तरह की साड़ी आप कॉकेटल पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल्ड साड़ी

रफल्ड साड़ी एक ट्रेंडिंग स्टाइल है जिसे वाणी कपूर ने भी अपनाया है। रफल्स लंबी लड़कियों के शरीर के अनुपात को और भी अच्छा दिखाते हैं, जिससे उनका लुक और भी स्टाइलिश हो जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन सिल्क साड़ी

मेटेलिक कलर के प्लेन सिल्क साड़ी में वाणी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। किसी भी इवेंट के लिए उनकी ये साड़ी परफेक्ट है। 

Image credits: Facebook
Hindi

सीक्विन साड़ी

वाणी कपूर का सीक्विन साड़ी लुक ग्लैमरस और अट्रैक्टिव होता है। यह साड़ी लंबी लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगती है, क्योंकि यह उन्हें एक ब्राइट और शाइनी लुक देती है।

Image credits: Facebook
Hindi

प्लेन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

वाणी कपूर ने कई बार प्लेन साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज फ्लॉन्ट किया है।इस तरह की साड़ी लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए बहुत ही आकर्षक होती है क्योंकि यह उनकी हाइट को और भी उभारती है।

Image credits: Instagram

Tall Girl लगेंगी डॉल, 35+ पहनें Sonnalli Sajnani से 8 साड़ी-सूट डिजाइन

Raksha Bandhan 2024: भाई अपनी बहनों को राखी पर भेजें प्यार भरे मैसेज

कश्मीरी केसर क्यों इतना महंगा, जानें Kashmiri Saffron की 7 खासियत

शादी की बाद पहली राखी? मायके जाकर पहनें Janhvi Kapoor सी Dabka Saree