Hindi

शादी की बाद पहली राखी? मायके जाकर पहनें Janhvi Kapoor सी Dabka Saree

Hindi

लाल साड़ी में तहलका

जान्हवी कपूर ने राजाधिराज के प्रीमियर पर रेड कार्पेट पर लाल साड़ी में तहलका मचा दिया। लाल साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ये साड़ी न्यूली मैरिड गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi

कहां से ली साड़ी

हाउस ऑफ तोरानी की इस लाल ऑर्गेंजा साड़ी के साथ जान्हवी ने कंट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज पहना। ये साड़ी उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो शादी के बाद पहली बार रक्षाबंधन पर मायके जा रही हैं।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा हेरिटेज पीस

जान्हवी कपूर ने लेबल की सरोजा रमानी साड़ी पहनी हुई है, जो एक खूबसूरत हेरिटेज पीस है। इसे शानदार ऑर्गेंजा और एक खूबसूरत लाल रंग में तैयार किया गया है।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi

इंट्रीकेट डोरी कढ़ाई

साड़ी में इंट्रीकेट डोरी कढ़ाई और प्राचीन डबका है, जिसे मोती और सेक्विन के काम से सजाया गया है। इसके अलावा, साड़ी में बलदा लेस बॉर्डर भी है।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन फुल ब्लाउज

इस लुक को जेनी सिल्क से बने हरे रंग के ब्लाउज के साथ पेयर किया है। ब्लाउज फुल लंबाई की आस्तीन वाला है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन दी गई है। ब्लाउज में डबका वर्क और जरी डिटेलिंग है।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi

कितने में खरीदें साड़ी कॉम्बो

आप तोरानी कलेक्शन से इस साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बो खरीद सकती हैं। इसके लिए आपको 1.62 लाख रुपये में खर्च करने होंगे। हालांकि ये एंटिक पीस आपको सबसे अलग लुक देगा।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram
Hindi

ट्रेडिशनल पर्ल जूलरी

जान्हवी कपूर ने लुक को खूबसूरती देने के लिए ट्रेडिशनल पर्ल जूलरी चुनी है। जिससे उनका लुक और भी निखरकर सामने आया है। उनकी एक्सेसरीज बहुत खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Janhvi Kapoor/instagram

श्रद्धा Vs जाह्नवी कपूर, लाल साड़ी में किसने लूटा दिल का चैन

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार, Rakhi 2024 पर चुनें न्यूड श्रृंगार

न एंब्रायडरी न सीक्विन फिर भी चाहिए शाइन, तो चुनें ऐसी 8 Satin Saree

40s में लगेंगी बिंदास नारी,जब चुनेंगी Aishwarya Rai सी 8 लग्जरी ड्रेस