Hindi

न एंब्रायडरी न सीक्विन फिर भी चाहिए शाइन, तो चुनें ऐसी 8 Satin Saree

Hindi

ओरेंज साटन साड़ी

आइकोनिक और एवरग्रीन लुक में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ओरेंज साटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ये कलर हर फेस्टिवल और पार्टी में बेहतरीन लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्यूशिया साटन साड़ी

आप फ्यूशिया साटन साड़ी को इस तरह की कैप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस स्टाइलिश साड़ी को पहनकर आपको डिजाइनर लुक मिलेगा। ऐसी साड़ी आपको मार्केट में 2,500 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रामा ग्रीन साटन साड़ी

प्रिंटेड साड़ी से बोर हो चुकी हैं तो आप इस तरह की रामा ग्रीन साटन साड़ी चुन सकती हैं। इसे हॉल्टर नेक या नूडल स्ट्रैप ब्लाउज के साथ पेयर करें। ये साड़ियां पहनने में काफी हल्की रहेगी।

Image credits: shilpa shetty/instagram
Hindi

पाउडर ब्लू साटन साड़ी

इस तरह की खूबसूरत पाउडर ब्लू साटन साड़ी सोबर लुक देने के लिए परफेक्ट है। डिजाइनर ब्लाउज के साथ इसे पेयर करके आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: tara sutaria/instagram
Hindi

लेमन ग्रीन साटन साड़ी

आपको जॉर्जेट और सिल्क के अलावा ऐसी लेमन ग्रीन साड़ी साटन में भी आसानी से कम कीमत में मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ में सिल्वर ज्वेलरी को पहन सकती हैं।

Image credits: intagram
Hindi

पर्पल साटन साड़ी

अलग-अलग क्वालिटी के फैब्रिक में आपको इस तरह की पर्पल साटन साड़ी देखने को मिल जाएगी। इसे आप कंट्रास्ट कलर ब्लाउज या हैवी ब्लाउज डिजाइन के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो साटन साड़ी

मैटलिक कलर्स के अलावा आप ऐसी सादा येलो साटन साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ में आप कंट्रास्ट ब्लाउज वियर करें। इसे ओपन पल्लू में पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। 

Image credits: Social media

40s में लगेंगी बिंदास नारी,जब चुनेंगी Aishwarya Rai सी 8 लग्जरी ड्रेस

घर में उगाए लाखों की कीमत वाला कश्मीरी केसर, बस इन बातों का रखें ध्यान

हरतालिका तीज में बरसेगा नूर, ट्राई करें Nidhi Agerwal सी 10 साड़ी लुक

बारिश में दिख जाए सांप, तो ना मारें ना छेड़ें, बचने के लिए करें ये काम