40s में लगेंगी बिंदास नारी,जब चुनेंगी Aishwarya Rai सी 8 लग्जरी ड्रेस
Other Lifestyle Aug 17 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पर्पल प्रिटेंड शिफॉन लेयर फ्रॉक
ऐश्वर्या राय पर्पल प्रिटेंड लेयर फ्रॉक में बेहद हसीन लग रही हैं। फुल स्लीव्स ड्रेस को थोड़ा यूनिक लुक देने के लिए टेल जोड़ा गया है। आप इस तरह के ड्रेस को कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
शोल्डर लेस मैरुन शॉर्ट ड्रेस
मैरुन कलर के शॉर्ट ड्रेस में ऐश्वर्या वाकई विश्व सुंदरी लग रही हैं। रेड कलर की लिपस्टिक के साथ यह ड्रेस जानलेवा साबित हो रही है। कॉकटेल पार्टी के लिए उनका लुक परफेक्ट है।
Image credits: Facebook
Hindi
लॉन्ग फ्रंट स्लिट ड्रेस
किसी इवेंट में या फिर पार्टी में आपको यंग लुक चाहिए तो ऐश्वर्या के इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्लैक और ऑरेंज मिक्स ड्रेस में फ्रंट कट रखा गाय है।
Image credits: Instagram
Hindi
जींस विद फ्लोर लेंथ जैकेट
बढ़ती उम्र मेंआप स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो फिर अमिताभ बच्चन की बहू के इस लुक को हूबहू कॉपी कर सकती हैं। व्हाइट टॉप और जींस के साथ एक्ट्रेस ने कढ़ाई वाली फ्लोर लेंथ जैकेट जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप्स ड्रेस डिजाइन
बार्बी डॉल लगने के लिए आप स्ट्रैप्स ड्रेस चुन सकती हैं। रेड और पिंक स्ट्रैप्स ड्रेस में ऐश्वर्या गॉर्जियस लग रही है। बढ़ती उम्र में इस तरह के आउटफिट आपको यंग लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
चोली कट गाउन
गोल्डन कलर के चोली कट गाउन में ऐश्वर्या गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह का गाउन आपको किसी डिजाइन शॉप से लेना होगा। जिसकी कीमत काफी महंगी हो सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जालीदार ब्राउन गाउन
जालीदार ब्राउन गाउन में ऐश्वर्या का स्टाइल काफी जबरदस्त लग रहा है। गले में डायमंड नेकलेस उनके लुक में चार-चांद लगा रही है। पार्टी के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन जंप सूट
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को उनका ये ड्रेस कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। हॉल्टर नेकलाइन वाले व्हाइट साटन जंप सूट पर बहुत प्यारा सा काम किया गया है।