Hindi

हरतालिका तीज में बरसेगा नूर, ट्राई करें Nidhi Agerwal सी 10 साड़ी लुक

Hindi

31 की हुईं निधि अग्रवाल

17 अगस्त को निधि अग्रवाल अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। हम इस मौके पर अदाकारा के कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे तीज समेत फेस्टिव सीजन में कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सितारों से सजी मैरुन साड़ी

मैरुन कलर की साड़ी पर सितारों का हैवी काम किया गया है। निधि अग्रवाल इस साड़ी में अप्सरा सरीखे लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप हरतालिका तीज पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

हरतालिका तीज पर आप पिंक कलर की प्रिटेंड जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत लेस का काम किया गया है। हॉल्टर नेक ब्लाउज में निधि बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट नेट की साड़ी

व्हाइट कलर की नेट की साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। एक बार वॉर्डरोब में अगर इसे रखते हैं तो ताउम्र यह आपको हसीन बनाए रखने का काम करता है। इस तरह की साड़ी 5K के नीचे आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

निधि अग्रवाल फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। रक्षाबंधन, हरतालिका तीज समेत आने वाले सारे फेस्टिव में इस साड़ी को आप बेहिचक पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो शिफॉन साड़ी

सिल्वर बॉर्डर से सजे येलो साड़ी में निधि अग्रवाल क्लासिक लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क साड़ी को आप हरतालिका तीज के अलावा इसे किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। यह आपको तड़कता भड़कता लुक देगा। साड़ी को अदाकारा की तरह स्टाइल करें। व्हाइ

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट कलर की शिफॉन साड़ी

व्हाइट कलर की साड़ी में रंग-रूप खिलकर सामने आता है। इस तरह की साड़ी के साथ आप डार्क लिपस्टिक लगाती हैं तो एक अलग ही औरा क्रिएट होता है। इस तरह की साड़ी आप पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी को स्टाइल करने के लिए निधि ने बेल्ट के साथ जोड़ा है। इसके साथ उन्होंने झुमका पहन रखा है। आप भी उनके इस लुक को कॉलेज की पार्टी के लिए कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

बारिश में दिख जाए सांप, तो ना मारें ना छेड़ें, बचने के लिए करें ये काम

Janmashtami झांकी में बनें राधा, मोहल्ले के फंक्शन में चुनें 7 Lehenga

Kajari Teej पर लगाना पड़ेगा काला टीका, अगर पहन लीं चटक 8 हरी साड़ियां

रूप की रानी बना देगा देसी उबटन! Kangana Ranaut के 7 Beauty Secrets