कंगना अपने चेहरे पर शहद लगाती हैं और इसकी सलाह भी देती हैं। क्योंकि इसमें स्किन के लिए शानदार एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं।
कंगना अपना चेहरा साफ करने के लिए सॉप फ्री क्लींजर का उपयोग करती हैं और कभी-कभी क्लीनअप भी करवाती हैं।
कंगना भी उन हसिनाओं में से एक हैं। जो होममेड फेस पैक लगती हैं। वो हल्दी, बेसन और गुलाब जल जैसी नैचुरल इंग्रिडियंट्स का उपयोग करके उबटन पैक बनाकर चेहरे पर लगाती हैं।
कंगना की स्किं सेसटिव है, इसलिए वह फेशियल नहीं करवाती हैं और न ही चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करती हैं।
हेयर स्टाइलिंग प्रॉडक्ट के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए कंगना कभी-कभी रिपेयर ट्रीटमेंट भी लेती हैं। जो कि उनके हेयर को हेल्दी बनाता है।
कंगना अपने बालों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए सप्ताह में तीन बार उनमें करती हैं। जिससे उनके बाल हमेशा सिल्की, शाइनी और हेल्दी रहते हैं।
कंगना हमेशा हेयर और स्किन पर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करती हैं। कहीं जाने से पहले एक्ट्रेस चेहरे पर पहले टोनर, फिर मॉइश्चराइजर और फिर आई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं।