चांदी की राखी से बदल जाएगी भाई की किस्मत, देखें ये खास डिजाइन
Other Lifestyle Aug 16 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
19 अगस्त को राखी
सावन के पूर्णिमा (19 अगस्त) को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। राखियों के रंग-बिरंगे डिजाइन से बाजार सजा हुआ है। लेकिन हम यहां पर सिल्वर राखी की डिजाइन दिखाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर राखी भाई की कलाई पर बांधना शुभ
कहा जाता है कि अगर आप भाई की कलाई पर सिल्वर यानी चांदी की राखी बांधते हैं तो यह शुभ होता है। इससे भाई को सुख और समृद्धि मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
कमजोर चंद्रमा होता है मजबूत
चांदी को चंद्रमा का प्रतीक माना गया है। इसे मां का कारक कहा जाता है। भाई को चांदी की राखी बांधने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है। किस्मत में कमजोर चंद्रमा मजबूत होता है।
Image credits: social media
Hindi
चांदी की राखी विद रुद्राक्ष
आप भाई की कलाई पर इस तरह की राखी डिजाइन बांध सकती हैं। जिसमें फ्लावर सिल्वर डिजाइन के साथ रुद्राक्ष भी लगा होता है। इससे डबल फायदा भाई को मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
ऊं डिजाइन राखी
सावन के महीने में भोले बाबा की विशेष कृपा होती है। आप भाई की कलाई पर ऊं डिजाइन सिल्वर राखी बांध सकती हैं। धागा लाल या पीला रखिएगा।
Image credits: social media
Hindi
लाल या पीले रेशम के धागों का करें इस्तेमाल
लाल और पीले रंग की रेशम धागों से सिल्वर राखी को गूंथे। लाल रंग से सूर्य और पीले रंग से बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है। आप कुछ इस डिजाइन की लेटेस्ट राखी भाई को बांधें।